अच्छी उपज लेने के लिए खेत में अच्छे खादबीज के साथसाथ सही समय पर सही सिंचाई का होना भी बहुत जरूरी है. कई फसलों को ज्यादा पानी की दरकार होती है, तो कई फसलें ऐसी हैं, जो कम पानी में भरपूर उपज देती हैं.
आज के समय में पानी व सिंचाई ऐसा विषय है, जिन पर बहुतकुछ सोचा व किया जा रहा है, खासकर खेती की सिंचाई बात करें, तो हमारे देश में अलगअलग जलवायु है. कहीं बेहिसाब पानी है, तो कहीं सूखा पड़ता है, इसलिए हमें पानी को ले कर जल संरक्षण के बारे में सोचना होगा. कम पानी में भी अच्छी खेती की जा सकती है. इस के लिए हमें खेती में सिंचाई के लिए आधुनिक तौरतरीकों को जानना होगा और उन्हें अपनाना होगा.
सिंचाई की आधुनिक तकनीकों में स्पिंकलर विधि (फव्वारा), ड्रिप इरिगेशन (टपक सिंचाई) जैसी तकनीकें हैं, जिन्हें नेटाफिम जैसी कंपनियों ने बढ़ावा दिया है. वे सिंचाई के ऐसे उपकरण बना रही हैं, जो हर छोटेबड़े किसानों की पहुंच में हो सकती हैं. शुरुआत में यह महंगा सौदा जरूर मालूम होता है, लेकिन कुलमिला कर पानी की खपत को ले कर हिसाब लगाया जाए तो यह बेहद फायदेमंद हैं.
ये भी पढ़ें- जानें, क्यों आयरन है बेहद जरूरी
ड्रिप इरिगेशन
(टपक सिंचाई)
नेटाफिम प्रणाली दुनियाभर के देशों में पिछले 4 दशकों से भी अधिक समय से काम कर रही है. साल 1997 से भारतीय किसानों को उच्च प्रति की ड्रिप सिंचाई प्रणाली और विभिन्न सेवाएं प्रदान कर रही है. आज भारत में 8 लाख एकड़ से भी ज्यादा क्षेत्र पर नेटाफिम ड्रिप प्रणाली सफलतापूर्वक काम कर रही है.
ड्रिपलाइन
अत्याधुनिक इजरायली तकनीक से बनी नेटाफिम ड्रिपलाइन का निर्माण भारतीय खेती की जरूरतों को ध्यान में रख कर किया गया है. ड्रिपलाइन के हर ड्रिपर में फिल्टर होता है, जो ड्रिपर में कचरा जमा नहीं होने देता. जमीन व फसल की जरूरत के मुताबिक ड्रिपर के बीच की दूरी 20, 30, 40, 50, 60, 75 व 90 सैंटीमीटर और ड्रिपर 1.4/2.1/2.9 लिटर प्रति घंटा प्रवाह दर में उपलब्ध है. सभी प्रकार की सब्जियों, गन्ना, कपास, फूलों की खेती व सघन बागबानी के लिए खास उपयोगी है.
ड्रिपनेट पीसी (प्रवाह नियंत्रित ड्रिपलाइन)
अत्याधुनिक इजरायली तकनीक से बनी यह ड्रिपर प्रैशर नियंत्रित करते हुए समान प्रवाह से ऊंचीनीची जमीन पर सिंचाई करती है. सभी प्रकार की सब्जियों, गन्ना, कपास, फूलों की खेती व सघन बागबानी के लिए खास उपयोगी है.
ये भी पढ़ें- Winter 2022: बढ़ता प्रदूषण बेऔलाद न कर दे
ड्रिपर के माध्यम से
यह ड्रिपर प्रैशर नियंत्रित करते हुए समान प्रवाह से ऊंचीनीची जमीन पर सिंचाई करती है. यह ड्रिपर 1/2/4/8 व 12 लिटर प्रति घंटा प्रवाह दर में उपलब्ध है.
बटन ड्रिपर्स (औनलाइन)
अत्याधुनिक इजरायली तकनीक से बने ड्रिपर के रास्ते में कचरा ठहरता नहीं और ड्रिपर बंद होने की संभावना बहुत ही कम होती है. यह ड्रिपर 1/2/4/8 लिटर प्रति घंटा प्रवाह दर में उपलब्ध है.
कूलनेट प्रो
यह 80 से 90 माइक्रोन आकार के अत्यंत सूक्ष्म जलबिंदुओं का वातावरण में छिड़काव करता है, जिस से तापमान कम करने व
आर्द्रता बढ़ाने में मदद मिलती है. ग्रीनहाउस, पोल्ट्री और डेरी में तापमान कम करने के लिए भी यह काफी खास है.
माइक्रो स्प्रिंकलर्स
यह 20 से 140 लिटर प्रति घंटा प्रवाह दर से सिंचाई करता है. इस का उपयोग नर्सरी व बागों में किया जा सकता है. अदरक और अन्य सब्जियों के लिए, खासतौर पर तापमान नियंत्रण के लिए स्ट्राबेरी में उपयोगी है.
सुपरनेट ( प्रैशर कंपनसेटेड माइक्रो स्प्रिंकलर्स )
ऊंचीनीची जमीन पर एकसमान प्रवाह से सिंचाई करने के लिए उपयोगी है. यह 20 से 90 लिटर प्रति घंटा की दर से सिंचाई करता है.
नेटाफिम मिडरेंज कंट्रोलर
इस श्रेणी में 2 मौडल एनएमसी 64 और एनएमसी प्रो उपलब्ध हैं. डिजिटल तंत्र ज्ञान पर आधारित ये कंट्रोलर्स एक ही जगह से विभिन्न जगहों पर स्थित वाल्वों को संचालित करते हैं. एनएमसी 64 सिंचन और खाद नियंत्रक है. एनएमसी प्रो भी सिंचन और खाद नियंत्रक है.
डिस्क फिल्टर
उच्च दर्जे की प्लास्टिक से बनने के कारण पानी के दबाव से टूटने और जंग लगने की संभावना नहीं है. एसिड और खाद प्रवाह से फिल्टर पर कोई असर नहीं पड़ता. यह 4,000 से 50,000 लिटर प्रति घंटा प्रवाह क्षमता व 40, 80, 120, 140 और 200 मेश में उपलब्ध है. साथ ही, 0.75, 1, 1.5, 2 और 3 इंच के आकार में उपलब्ध है.
फर्टिलाइजर पंप
पूरी तरह से प्लास्टिक से बनने के कारण इस में जंग नहीं लगता है. इस के इस्तेमाल से आवश्यक खाद एकसमान मात्रा से दिया जाता है. यह पंप ड्रिप सिंचाई प्रणाली में एसिड व क्लोरीन ट्रीटमैंट के लिए बेहद उपयोगी है.
नेटाफिम इंडिया का स्मार्ट सिंचाई के लिए
फ्लेक्सी स्प्रिंकलर किट
ड्रिप सिंचाई किट
भारत के छोटे व मझोले किसानों के लिए स्मार्ट सिंचाई की एक पोर्टेबल ड्रिप सिंचाई किट किफायती दाम पर मौजूद है. पोर्टेबल ड्रिप किट की कीमत 21,000-25,000 रुपए है. किट नेटाफिम के डीलर नैटवर्क के माध्यम से देशभर में उपलब्ध हैं. हलके वजन और पोर्टेबल ड्रिप किट को आसानी से लगाया जा सकता?है.
पोर्टेबल ड्रिप किट सब्जियों, खीरा, केला और पपीता सहित सभी प्रकार की फसल किस्मों के लिए उपयुक्त है.
पानी की खपत होगी कम : किट का प्रमुख पार्ट फ्लेक्सनेट है. यह एक लीक प्रूफ फ्लेक्सिबल मेनलाइन और मैनिफोल्ड पाइपिंग सौल्यूशन है, जो सटीक जल वितरण समाधान प्रदान करता है. इस की वजह से पानी की खपत कम होती है. साथ ही, ड्रिप सिंचाई के माध्यम से फसलों को पूरा पानी मिलता है.
पोर्टेबल ड्रिप किट में फील्ड इंस्टौलेशन और संचालन के लिए सभी आवश्यक पार्ट शामिल हैं, जिस में स्क्रीन फिल्टर, फ्लेक्सनेट पाइप, ड्रिपलाइन और कनैक्टर शामिल हैं.
नेटाफिम इंडिया ने छिड़काव के जरीए फसलों की सिंचाई से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए ‘फ्लेक्सी स्प्रिंकलर किट’ को बाजार में उतारा है. वर्ष 2022 तक इस उपकरण के जरीए 15,000 हेक्टेयर जमीन को सिंचाई के दायरे में शामिल करने का लक्ष्य रखा है.
यह किट सब्जियों और खेतों में उगाई जाने वाली विभिन्न प्रकार की फसलों के लिए उपयुक्त है. इस में मुख्य रूप से गेहूं, बाजरा, ज्वार, सोयाबीन, मूंगफली आदि फसलें हैं.
फ्लेक्सी स्प्रिंकलर किट भारत में इस प्रकार का पहला उपकरण है, जो फसलों की पैदावार को अधिकतम करने के लिए पूरे खेत में पानी के एकसमान वितरण को सुनिश्चित करता है. यह उपकरण यूवी किरणों के साथसाथ हर तरह की जलवायु का सामना करने में सक्षम है. इसी वजह से यह उत्पाद बेहद टिकाऊ है और लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के इस का इस्तेमाल किया जा सकता है. कई नलिकाओं वाला यह पोर्टेबल और सुविधाजनक पाइपिंग सिस्टम सिंचाई के लिए बेहद स्मार्ट और टिकाऊ समाधान है.
इस उत्पाद की प्रमुख विशेषताओं में से एक यह है कि काफी हलके और मजबूत होने के कारण किसानों के लिए इसे इंस्टौल करना और इस्तेमाल में लाना बेहद आसान हो जाता है. इसे खेतों में आसानी से बिछाया जा सकता है और उपयोग के बाद एकदम सुरक्षित तरीके से निकाला जा सकता है.
इस के अलावा इस किट को अपने घर सहित किसी भी स्थान पर उपयोग में लाया जा सकता है और इस्तेमाल के बाद इस के सभी कलपुरजों को खोल कर कहीं भी रखा जा सकता?है, क्योंकि इसे रखने के लिए बेहद
कम जगह की जरूरत होती है. इसी वजह से यह किसानों के लिए लंबे समय तक चलने वाला और मेहनत बचाने वाला उत्पाद है.
रणधीर चौहान, मैनेजिंग डायरैक्टर, नेटाफिम इंडिया ने कहा, ‘‘नेटाफिम में हम किसानों को अत्याधुनिक समाधान उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार काम करने और पूरी दुनिया में पानी की कमी की समस्या से निबटने के अपने वादे पर कायम हैं. भारतीय किसानों के लिए ‘पोर्टेबल ड्रिप किट’ को सफलतापूर्वक पेश करने के बाद फ्लेक्सी स्प्रिंकलर किट को लौंच करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है. अत्याधुनिक तकनीक वाला यह नया उपकरण उन सभी किसानों के लिए बेहद मददगार है, जो आसान तरीके से खेतों में समान रूप से पानी का वितरण करना चाहते हैं.’’
नेटाफिम के डीलर के माध्यम से यह किट पूरे भारत में उपलब्ध है.