भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया में भी उर्वरक निर्माण में इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) अग्रणी है. भारत में यूरिया और फास्फेटिक उर्वरकों के निर्माण में इस के 5 संयंत्र लगे हुए हैं. इफको भारत में लगभग 32 फीसदी फास्फेटिक और 21 फीसदी नाइट्रोजन उर्वरकों की मांग में अपना योगदान देता है. चूंकि कोविड-19 पूरी दुनिया में खाद्य सुरक्षा को चुनौती दे रहा है, इसलिए इफको ने यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं कि सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए इस अवधि के दौरान इस के संयंत्र पूरी तरह से चालू रहें.

इफको ने अपने कर्मचारियों को सैनिटाइजर, साबुन और मास्क की नियमित आपूर्ति प्रदान की है और अपनी सभी विनिर्माण इकाइयों, बिक्री बिंदुओं, गोदामों और सोसाइटियों में सामाजिक दूरी को लागू किया है. इस के अलावा इफको, फूलपुर ने स्थानीय प्रशासन की मदद से कर्मचारियों और ठेके पर काम करने वालों के लिए टाउनशिप में टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया है. इफको के प्रबंध निदेशक डा. यूएस अवस्थी ने हमेशा समुदाय के कल्याण के लिए अधिकतम संभव सीमा तक योगदान दिया है और उसी भावना के साथ उन्होंने अपनी परिचालन इकाइयों में 4 औक्सीजन संयंत्र लगाने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें- पशुओं में खुरपका-मुंहपका रोग

इफको, फूलपुर में औक्सीजन संयंत्र का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है और बहुत जल्द इसे चालू कर दिया जाएगा. पिछले वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बावजूद फूलपुर संयंत्र सावधानीपूर्वक योजना के साथ चालू था और इस इकाई ने लगभग 17.70 लाख मीट्रिक टन यूरिया का उत्पादन और प्रेषण किया है. फूलपुर-1 और फूलपूर-2 दोनों इकाइयों में वार्षिक टर्नअराउंड मार्च/अप्रैल 2021 के महीनों में पूरा कर लिया गया है और चालू वित्त वर्ष में अब तक 4.53 लाख मीट्रिक टन यूरिया का उत्पादन कर चुका है. साल 1981 में अपनी स्थापना के बाद से इफको की फूलपुर इकाई ने 456 लाख मीट्रिक टन से अधिक यूरिया उर्वरक का उत्पादन किया?है. इफको, फूलपुर यूनिट ने उत्पादन, ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण और सुरक्षा के क्षेत्र में हर साल विभिन्न संस्थानों से कई प्रतिष्ठित पुरस्कार जीते हैं. 2020-21 में निम्नलिखित पुरस्कार प्राप्त हुए हैं:

* ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई), विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार 2020 में प्रथम पुरस्कार.

ये भी पढ़ें- मशरूम उत्पादन: किसान महिलाओं व युवाओं के लिए रोजगार का साधन

* नाइट्रोजन उर्वरक श्रेणी में एफएआई सर्वश्रेष्ठ उत्पादन प्रदर्शन पुरस्कार 2020 के लिए उपविजेता ट्रौफी. * भारतीय उद्योग परिसंघ यानी सीआईआई, हैदराबाद द्वारा क्रमश: फूलपुर-1 और फूलपुर-2 के लिए ‘उत्कृष्ट ऊर्जा कुशल इकाई’ और ‘ऊर्जा कुशल इकाई’ पुरस्कार.

* ग्रीनटेक फाउंडेशन द्वारा ‘ग्रीनटेक पर्यावरण पुरस्कार 2020’ और ‘ग्रीनटेक सुरक्षा पुरस्कार 2020’ के विजेता. इफको की फूलपुर इकाई ने 1385 किलोवाट की क्षमता वाला सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया?है, जिस का वातावरण में कार्बनडाईऔक्साइड उत्सर्जन में कमी पर पर्याप्त प्रभाव पड़ता है. अप्रैलजुलाई 2021 की अवधि के दौरान कुल सौर ऊर्जा उत्पादन 6.44 लाख ्यङ्खद्ध यूनिट है, जो 450.8 टन ष्टहृ२ उत्सर्जन में कमी के बराबर है. इफको, फूलपुर इकाई यूरिया उत्पादन के अलावा सहकारी ग्रामीण विकास ट्रस्ट (कार्डेट) के माध्यम से कृषक समुदाय की सेवाओं में लगी हुई है जिस में उस ने मोतीलाल नेहरू किसान प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की है,

जो उन्नत कृषि पद्धतियों के क्षेत्र में किसानों के लिए प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आयोजित कर रहा है. कृषि विस्तार कार्यक्रम जैसे, संतुलित उर्वरक कार्यक्रम, मृदा परीक्षण और बीज उपचार, पशु चिकित्सा जांच शिविर, पशुपालन और मछलीपालन अभियान भी आयोजित किए जाते हैं और किसानों को अपनी उत्पादकता और सामाजिकआर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए नई कृषि तकनीकों को सीखने और लागू करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.

ये भी पढ़ें- गेंदा फूल की खेती

कार्डेट जैव उर्वरक का तरल रूपों में भी उत्पादन करता है, जो पूरे देश में बेचे जाते हैं. स्थानीय किसानों को लाभ देने के क्रम में कार्डेट आसपास के किसानों से नीम के बीज खरीद रहा?है और इफको द्वारा नीम कोटिंग यूरिया के उत्पादन के लिए नीम के तेल का उत्पादन कर रहा है. इफको, फूलपुर इकाई एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम (आईआरडीपी), महिला चेतना क्लब और ओम कल्याण समिति के माध्यम से आसपास के गांवों और स्कूलों में विभिन्न सामुदायिक विकास कार्यक्रम/कल्याण कार्यक्रम चला रही है.

इन कार्यक्रमों में स्वच्छता सुविधाओं की स्थापना, हैंडपंप की स्थापना, कंबल/शौल का वितरण, मुफ्त स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, स्कूल वरदी का वितरण, कक्षाओं का निर्माण, युवाओं को कारीगर प्रशिक्षण आदि शामिल हैं. इस महामारी के समय में इफको फूलपुर इकाई आगे आई और आसपास के ग्रामीणों और प्रवासी मजदूरों को भोजन के पैकेट, सैनिटाइजर और फेस मास्क के वितरण जैसी सभी सहायता प्रदान की.

एक संगठन, जो किसानों के स्वामित्व में है, विशेष रूप से अच्छी गुणवत्ता वाले उर्वरकों का उत्पादन कर के, कृषि उत्पादन बढ़ाने और सुरक्षित, स्वस्थ और पर्यावरण के अनुकूल वातावरण बनाने के लिए सेवाएं प्रदान कर के राष्ट्र और किसानों की सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध है. किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से इफको पिछले 5 दशकों से लगातार किसानों की बेहतरी की दिशा में काम कर रहा है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...