जरूरी फसलों के लिहाज से भी अक्तूबर माह की काफी अहमियत है. खरीफ फसलों की कटाई की शुरुआत इसी महीने से हो जाती है. इस के अलावा रबी की फसलें लगाने के लिए इसी माह खेतों की तैयारी का काम भी शुरू कर दिया जाता है.

अक्तूबर माह में किए जाने वाले खेती किसानी के खास कामों का ब्योरा:

* धान की तैयार हो चुकी मध्य व अगेती किस्मों की कटाई का काम इस माह निबटाएं. गहाई के बाद धान का भंडारण करें. भंडारण करते समय खयाल रखें कि दानों में नमी 10-14 फीसदी से ज्यादा न रहे, वरना उन के खराब होने का अंदेशा रहता?है.

* इसी माह धान की बासमती किस्मों में फूल आने का समय होता है, उस के लिए खेत में नमी बनाए रखें यानी जरूरत के मुताबिक सिंचाई करते रहें.

* धान की फसल की जांचपड़ताल करते रहें. अगर उस में कीड़ों या रोगों का प्रकोप नजर आए तो कृषि वैज्ञानिकों से सलाह ले कर बचाव का बंदोबस्त करें.

* इस माह में गन्ने की बोआई की जाती?है. इस की बोआई का काम मध्य अक्तूबर तक जरूर निबटा लें.

* चाहें तो गन्ने के साथ सरसों भी बो सकते?हैं. इस से आप का फायदा बढ़ जाएगा.

ये भी पढ़ें-  खाली खेत में केला उगाने में पाई कामयाबी

* इस बात का खयाल रखें कि अक्तूबर के तीसरेचौथे हफ्ते तक ठंड बढ़ने लगती है, तब गन्ने की बोआई करना ठीक नहीं होता क्योंकि जाड़े की वजह से पौधों का जमाव सही तरीके से नहीं होता है.

* गन्ने की उम्दा किस्मों की जानकारी के लिए आप अपने जिले के कृषि विज्ञान केंद्र से संपर्क करें. वैसे, गन्ने की जल्दी पकने वाली किस्में हैं को. शा. 95255, को. शा. 8436 व को. शा. 96268, वहीं दूसरी ओर गन्ने की मध्यम या देरी से पकने वाली किस्में?हैं को. शा. 92423 व को. पंत 84212 वगैरह.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...