कांगे्रसियों का राहुल गांधी पर निर्भर रहना एक अजीब अजूबा नजर आता है. 1998 में जब कांगे्रसी सोनिया गांधी को खींचखांच कर लाए थे तब कांगे्रस मृतप्राय थी और सोनिया गांधी के खिलाफ केवल उन की त्वचा का रंग था. सोनिया गांधी ने न केवल एक उदार, दूरदर्शी, शिक्षित नेता का रोल अदा किया था, बल्कि बिना फौज व लावलश्कर के देशभर में दौरे कर के 2004 में कांगे्रस को जिताया भी था. गांधी परिवार के निकटस्थ को तब लाना कांगे्रस के लिए बिना नुकसान का सौदा था.

आज की परिस्थिति में गांधी परिवार के राहुल गांधी कांगे्रस को कुछ दे सकेंगे, इस में संदेह है. कांगे्रसियों की तो हालत यह है कि जब महल में आग लग जाए तो इंद्र देवता के लिए यज्ञ करने लगें कि बारिश हो ताकि आग बुझ जाए. कांगे्रसी नेता और कार्यकर्ता सब इंतजार कर रहे हैं कि राहुल गांधी जैसा कोई देवता उन के दुखों को दूर कर दे. उन की हालत उन पौराणिक देवताओं की तरह लग रही है जो हर मुसीबत में इंद्र या ब्रह्मा की ओर दौड़ते थे कि कुछ करो, दस्युओं से बचाओ, आर्य धर्म की स्थापना करो.

राहुल नाकाम और निकम्मे साबित हो चुके हैं. उन में न तो नेता की प्रतिभा है न उन में कार्यकर्ताओं की निष्ठा. इस पर आश्चर्य भी नहीं होना चाहिए. राहुल गांधी के लिए प्रधानमंत्री पद का कोई मतलब नहीं रह गया है. वे तो पहले दिन से ही प्रधानमंत्री रहे हैं. उन्हें न कोई अपनी निजी नीतियां लागू करानी हैं न सत्ता का सुख भोगने की लालसा है उन में.

भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और देश में धर्म के ध्ांधों में लगे लाखों पंडोंपुजारियों को कमाई कराने के साथसाथ उन्हें सत्तासुख भी प्रदान करना है. मोदी के लिए प्रधानमंत्री बनना एक सपना है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी एक सेवक को प्रधानमंत्री पद पर देखना चाहता है. पहले वाली भाजपा सरकार के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी संघ के अनुयायी थे, सेवक नहीं. नरेंद्र मोदी तो बाकायदा संघ नेताओं को चाय पिलाने की नौकरी करते थे.

अरविंद केजरीवाल के लिए भी नेता पद अहम है. वे जिद में हैं कि देश को रिश्वत के बगैर सादगी से चलाया जा सकता है और ऐसा देश में वे तभी करवा सकते हैं जब प्रधानमंत्री उन के मतलब का हो. जनता तो बहुत गर्व कर सकती है, अगर उस का प्रधानमंत्री कौशांबी के फ्लैट में रह कर प्रधानमंत्री का काम कर सके. यह ध्येय अरविंद को मेहनत करने के लिए उकसा सकता है.

राहुल गांधी न तो सत्ता सुख चाहते हैं न कोई राजकाज में बदलाव चाहते हैं. वे तो कांग्रेसियों की भीड़ में सब से आगे हैं और कांग्रेसी उन्हें धकेल रहे हैं. इसलिए दिल्ली में कांगे्रस की बैठक में सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए राहुल गांधी के नाम की घोषणा करने से इनकार कर दिया. तो इस में कोई आश्चर्य नहीं है. वे तो ऐसा राजकुमार हैं जिन्हें जबरन तख्त दिया जा रहा है.

उन में हिचकिचाहट क्यों है, यह तो तब साबित हो गया जब वे एक टैलीविजन इंटरव्यू में अनापशनाप जवाब देते नजर आए. लगता है कि उन्हें मालूम है कि इंदिरा गांधी के पोते होने के अलावा उन की कोई विशेषता नहीं है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...