अमेरिका में चर्च का दबाव इसी तरह बढ़ रहा है जैसे भारत में भगवा गैंग का बढ़ रहा है. चर्च का बिजनैस तभी चलता है जब चर्च किसी न किसी मामले को ले कर अपने शिष्यों को लगातार भडक़ाऊ हालत में रख सकें. औरतें के गर्भपात के हक पर चर्च ने खूब हल्ला मचाया है और अपने शिष्यों को कुछ करने की छूट दे कर अपना धंधा बढ़ाया है. नतीजा यह है कि 1973 में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने जिस गर्भपात के अधिकार के संवैधानिक माना था, चर्च जाने वाले कट्टरपंथी सुप्रीम कोर्ट के जजों ने जून 2022 में फैसले को उलट दिया और गर्भपात का अधिकार मौलिक अधिकार नहीं रह गया.

राज्यों को अधिकार है कि वे चाहें तो गर्भपात को अवैध कर दें. गर्भपात पर बहस चर्च में शुरू होती है जहां धाॢमक कट्टर हर सप्ताह संडे को जमा होते हैं और बाइबल के चुने हुए अंशों को ईश्वर वाणी मान कर प्रवचन देते पादरी के आगे नतमस्तक हो कर हां में हां मिलाते हैं. राज्यों के अधिकांश राजनीतिबाज भारत की तरह चर्च में मत्था टेके बिना जीत नहीं सकते. क्योंकि धर्म के धंधें की खासियत यह है कि इस में इकट्ठा होने की एक जगह बनवा दी जाती है और बचपन से ही धर्म का पाठ घोटघोट कर पढ़ा दिया जाता है.

चर्च की बातों में आए पोलिटिशयनों की हिम्मत नहीं होती कि वे काल्पनिक, अनाॢभक व भ्रमित बातें जो धर्मग्रंथों में लिखी हैं, का विरोध कर सकें. बाइबल में सैंकड़ों कहानियां ऐसी है जिन्हें किसी भी युंग में सत्य नहीं माना जा सकता था फिर भी उन्हें सुनने वाले मस्ते हो जाते थे और उन का इस्तेमाल घर की औरतों, बच्चों और पड़ोसियों व दोस्तों के साथसाथ दुश्मनों पर भी करते रहे है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...