जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार को गिरफ्तार कर और उसे निरर्थक कठघरे में खड़ा कर के भारतीय जनता पार्टी ने एक नए युवा नेता को पैदा कर दिया है. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय वैसे ही युवा नेताओं को पैदा करने का केंद्र रहा है और इस के पूर्व छात्रों में कई नाम कमा चुके हैं. कन्हैया ने अपने सरल व्यवहार, बेबाक भाषणों, स्पष्टवादिता, निर्भीकता और सब से बड़ी बात अपनी साधारण पृष्ठभूमि से वह जमीन बना ली है जो स्टार नेताओं के पुत्रों को आसानी से मात दे सकती है. कन्हैया कुमार से पहले एक बड़ी खेप नेता पुत्रों की पैदा हो रही थी जो पिता की सल्तनत संभालने के लिए राजनीति में आ रही थी. उन्हें पार्टी का बनाबनाया संगठन मिलता था और जयजयकार के नारे लगाने वाले तैयार रहते थे. ये राजकुमारों की तरह राजाओं की जगह ले रहे थे और एक विरासत की तरह राजनीति में लोकतंत्र का इस्तेमाल कर रहे थे.

कन्हैया कुमार ने इस पारिवारिक राजनीति से राहत दी है और लोग चाहे उस से असहमत हों, उस के इरादों पर अभी बड़ा निशान नहीं लगा पा रहे. हैदराबाद विश्वविद्यालय का रोहित वेमुला भी इसी परंपरा का छात्र था पर उसे कट्टरपंथियों के कारण आत्महत्या करनी पड़ी और अब वह सिर्फ एक आइकन बन कर पोस्टरों पर रह गया है पर कन्हैया शायद उसी की तर्ज पर एक बदलाव की मांग कर रहा है.

समाज को आज एक बदलाव की जरूरत है क्योंकि विकास की खोखली बातों ने भारत तो क्या अमेरिका, यूरोप और चीन तक में गहरा असंतोष पैदा कर दिया है. सूचना क्रांति हुई पर उसे अमीर कंपनियों ने हाईजैक कर लिया. इंटरनैट को मकड़जाल बना दिया गया है जो लाखों को बेकार कर रहा है और बेकारों को निरर्थक सूचना की शराब को मिला कर व्यस्त तो रख रहा है पर उत्पादक नहीं बना रहा है. आज का युवा समाज में अपना योगदान देने का अवसर ढूंढ़ रहा है जो उसे दिख नहीं रहा. प्रौढ़ पीढ़ी अब ज्यादा समय तक संपत्ति पर हकदार बनी रह रही है और युवाओं को उत्पादकों की गिनती में नहीं समझा जा रहा. युवा आक्रोश अब गहराता जा रहा है. पश्चिम एशिया, चीन, हौंगकौंग आदि में सरकार विरोधी आंदोलन अमेरिका में औक्यूपाई वाल स्ट्रीट, समलैंगिक संबंधों को ले कर अधिकार मांगना आदि इसी घुटन के परिणाम हैं और यही भारतीय युवा कर रहे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...