मोटरसाइकिल टैक्सियां देश के बहुत से हिस्सों में अरसे से चल रही हैं पर उन्हें शायद ही कहीं सरकार से विधिवत लाइसैंस मिलता था. इस का अर्थ था कि पुलिस वालों को हक था कि जब चाहें उन्हें रोक कर वसूली कर लें. अब औनलाइन टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी उबर ने भारत में बाइक टैक्सी को भी बुक करने का कार्यक्रम बनाया है. अपने मोबाइल से जहां खड़े हों वहां का पता बताओ और दोपहिया वाहन सामने हाजिर और बैठ कर जहां मरजी जाओ. यह प्रयोग बहुत अच्छा है और इसे और जोरशोर से अपनाना चाहिए. असल में तो हर शहर में 4-5 कंपनियां पैदा हो जाएं जो इस तरह की सेवाएं देने को तैयार हों ताकि पैसा एक अमेरिकी कंपनी को भी न पहुंचे और शहर की आय शहर में ही रहे.

युवतियों के लिए युवती चालक वाली बाइक या स्कूटी सर्विस मिलने लगे तो बहुत सी छेड़खानी बंद हो जाएगी और युवतियों को भीड़भाड़ वाले टैंपो या रिकशों पर निर्भर नहीं रहना होगा जिन में छेड़खानी भी होती है और मैलेकुचैलों के साथ पसीने की बदबू भी सहनी पड़ती है. फैलते शहरों के साथ ये सुविधाएं जमाने को देनी होंगी और भला हो इंटरनैट का कि बहुत सी बातें अपनेआप होने लगी हैं. हम तो यह सुझाव देंगे कि जो भी अपनी मोटरसाइकिल या स्कूटी पर किसी को ले जाने को तैयार हो, वह स्पेयर हैलमेट ले कर चले. जिस ने इशारा किया उस से पूछा और यदि डायरैक्शन न बदलनी हो तो 10 या 20 रुपए में उसे उस के गंतव्य तक छोड़ दिया.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...