सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले की सुनवाई पूरी कर ली है और फैसले को सुरक्षित रख लिया है. देश की सर्वोच्च अदालत के 5 जज अयोध्या का मामला सुल झाने में लगे रहे और 5 जज कश्मीर का मामला. ये दोनों मामले कट्टर हिंदुओं द्वारा पैदा की हुई समस्याओं की देन हैं. और दोनों समस्याएं हिंदू बनाम मुसलिम भेद की उपज हैं. दोनों में धर्मों के कठमुल्लों के हित लगे हैं. भक्तों के आर्थिक विकास, सुखी जीवन और सुरक्षित माहौल से इस तरह की समस्याओं का कोई लेनादेना नहीं.

अगर अयोध्या में राममंदिर बन जाता है तो आम हिंदू को रत्तीभर फर्क नहीं पड़ेगा. उस के लिए तो चप्पेचप्पे पर नए मंदिर हर रोज बन रहे हैं. मुसलमानों को यह नुकसान होगा कि उन की नाक थोड़ी और नीची हो जाएगी. सदियों तक पूरे भारत पर राज करने वाले उन के धर्म के लोगों के पास भारत की मुख्य भूमि में धार्मिक राज नहीं रह पाएगा, हालांकि 1947 के पहले के मुसलमान आज भी पाकिस्तान, बंगलादेश में राज कर ही रहे हैं चाहे कैसा भी हो.

कश्मीर का मामला भी ऐसा ही है. 370 और 35 ए अनुच्छेदों में छेड़छाड़ से पहले भी कश्मीर भारत का ही हिस्सा था और कुछ अलगाववादी हल्ला मचा रहे थे तो वह वैसा ही था जैसा माओवादी छत्तीसगढ़ आदि में करते हैं या पंजाब में खालिस्तानी समर्थकों ने किया था. उलटे, अब कश्मीर कई सालों तक शांत न रह पाएगा क्योंकि जो किया गया है वह सम झौते से नहीं, जबरन किया गया है.

जिस देश की पूरी नहीं तो चौथाई शक्ति हजारों साल पुरानी खींची गई लकीरों को बचाने में लगी रहे, वह कभी नए युग का देश नहीं बन पाएगा. पश्चिमी यूरोप, अमेरिका ने 300 साल पहले और जापान व चीन ने बाद में पुरातनपंथी सोच के लबादे उतार फेंके थे और तभी वे उन्नति कर पाए थे. हम पुराने मामले जमीन में से उखाड़ रहे हैं क्योंकि इन से हमारे पंडेपुजारियों के हित बंधे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...