मौनसून में शादी मेकअप के हिसाब से थोड़ी असहज प्रतीत होती है. ऐसे में अगर आप की शादी मौनसून में ही हो रही है तो कुछ खास सुझाव आप के लिए बेहद फायदेमंद रहेंगे:

- मौनसून के दौरान त्वचा के रोमछिद्र खुल जाते हैं, इसलिए मेकअप करने से पहले त्वचा को अच्छी तरह साफ कर के मौइश्चराइज करें, मेकअप से 1 दिन पहले ऐक्सफौलिएशन या स्क्रबिंग को अपना सकती हैं. इस से त्वचा की मृत परतें निकल जाएंगी और वह चमकदार एवं खूबसूरत दिखाई देगी.

- मौनसून में ऐसा मेकअप चुनें जो लंबे समय तक त्वचा पर टिका रहे. ऐसे प्रोडक्ट चुनें जो लौंग लास्टिंग और वाटरप्रूफ हों, क्योंकि कभीकभी पसीने और नमी के कारण मेकअप बहने या फिर फटने लगता है. अत: मेकअप वह चुनें जो कम से कम 7-8 घंटे टिका रहे.

- अपनी स्किन टाइप के बारे में जानना जरूरी है. पहचानें कि आप की त्वचा का प्रकार क्या है यानी ड्राई, सैंसिटिव, औयली, डीहाइड्रेटेड, कौंबिनेशन, मैच्योर आदि. मौनसून में त्वचा को हाइड्रेट करना यानी त्वचा की नमी बरकरार रखना बहुत जरूरी होता है. बाहरी तापमान के अनुसार उसे संतुलित बनाए रखना भी जरूरी होता है. अत: पर्याप्त मात्रा में लस्सी, नारियल पानी व सादे पानी का सेवन करें. चायकौफी का सेवन कम से कम करें.

- सब से पहले चेहरे और गरदन पर बेस और प्राइमर लगाएं. प्राइमर आप की त्वचा में पीएच को संतुलित करेगा और त्वचा पसीने से ज्यादा औयली नहीं दिखेगी. इस से मेकअप ज्यादा देर तक टिकेगा. अगर त्वचा औयली है और पसीना ज्यादा आता है तो मेकअप से पहले बर्फ की मदद से कोल्ड कंप्रैशन ले सकती हैं. कमरे का तापमान भी माने रखता है. ध्यान रखें कि तापमान में नमी या गरमी ज्यादा न हो. बेस लगाने के बाद वाटरप्रूफ फाउंडेशन या सूफले अथवा सिलिकौन बेस एअरब्रश फाउंडेशन लगाएं. आंखों के मेकअप के लिए मैटेलिक, शिमर, मैट आईशैडो चुनें, जो मानसून की शादी के लिए उचित विकल्प हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...