लेखक-अशोक शर्मा 

सौजन्या- सत्यकथा

30दिसंबर, 2020 सुबह के यही कोई साढ़े 7 बजे का समय था. कर्नाटक के शहर बेलगाम स्थित सिविल अस्पताल के बाल चिकित्सा विभाग की महिला सिक्युरिटी गार्ड सुधारानी वसप्पा हडपद अपनी सहयोगी गायत्री चिदानंद कलगढ के साथ अपनी नाइट ड्यूटी खत्म कर अस्पताल से बाहर निकली थी. तभी उन की नजर बाल चिकित्सा विभाग के पीछे एक मोटरसाइकिल की सीट पर बैठे इरन्ना बाबू जगजंपी के ऊपर पड़ी, जो सुधारानी वसप्पा हडपद की तरफ देख रहा था. वह इरन्ना बाबू जगजंपी को जानती थी.

उसे देख कर सुधारानी के कदम एक क्षण के लिए थम से गए. लेकिन दूसरे पल कुछ सोचते हुए सुधारानी ने अपनी सहयोगी गायत्री चिदानंद से कहा, ‘‘बहन, तुम आगे चलो, मेरी जानपहचान का एक युवक मुझ से मिलने के लिए आया है, मैं उस से मिल कर आती हूं.’’

ये भी पढ़ें- Crime Story: वासना के अंधे बने कातिल

‘‘ठीक है, मगर जल्दी आना.’’ कह कर गायत्री चिदानंद आगे बढ़ गई और सुधारानी इरन्ना बाबू जगजंपी की तरफ चली गई. इरन्ना बाबू सुधारानी वसप्पा को अपनी तरफ आते देख थोड़ा मुसकराया और बोला, ‘‘अहो भाग्य मेरे कि तुम मुझे भूली नहीं हो. अस्पताल के कामों में इतनी बिजी हो कि तुम्हारे पास मेरा फोन तक उठाने का समय नहीं है. आखिर मुझ से ऐसी क्या गलती हो गई. जरा हम भी तो जानें.’’ कह कर वह कुटिलता से मुसकराया.

‘‘बोलो, क्या बात है और तुम यहां क्यों आए? मेरे पास समय नहीं है. मुझे जल्दी घर जाना है.’’ सुधारानी ने कहा. ‘‘ठीक है, चली जाना. लेकिन यह तो बता दो कि तुम मुझ से शादी कब करोगी?’’ इरन्ना बाबू ने सुधारानी से सीधा सवाल किया.‘‘शादी के बारे में मैं ने अभी तक सोचा नहीं.’’ सुधारानी ने सीधा जवाब दिया.‘‘तो कब सोचोगी?’’ इरन्ना बाबू ने कड़क शब्दों में पूछा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...