देश भर में हर दिन औसतन 86 बलात्कार होते हैं. इन में से अधिकतर आरोपी जानपहचान के होते हैं. लाज शर्म, समाज और लचर कानूनी प्रक्रिया के चलते औरतों को न्याय मिलना दूर की बात हो जाती है.
बलात्कार - दिनांक 19 . 11 . 2024
एक – मध्य प्रदेश के देवास में एक सीमेंट कारोबारी वीरेन्द्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया उस पर एक महिला जिसे उस ने अपनी बहन बनाया था के यौन शोषण का आरोप था.
दो - विकासनगर ( देहरादून ) में एक नाबालिग लड़की का दुष्कर्म कर उस का वीडियो बनाने वाला आरोपी समद सहारनपुर से गिरफ्तार.
तीन - नोएडा में एक युवती को बहला फुसला कर होटल ले जा कर बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार.
चार - हरियाणा के फरीदाबाद में अपनी ही 2 नाबालिग बेटियों से बलात्कार करना वाला नशेड़ी पिता गिरफ्तार, मां ने लिखाई थी रिपोर्ट.
पांच - नागपुर में एक बस स्टैंड के पास 26 वर्षीय कालेज छात्रा की बलात्कार के बाद हत्या पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया.
छह – मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की पिछोर तहसील के एक गांव की विवाहिता ने केन्द्रीय मंत्री और क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को चिट्ठी लिखते कहा कि उस के साथ गजेन्द्र गुर्जर, रुपेश गुर्जर, अरविन्द पाल व मातादीन कुशवाह ने सामूहिक बलात्कार किया लेकिन अमोला थाने वालों ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की.
सात – उत्तर प्रदेश के जालोन के उरई थाने में पीड़िता अपने मकान मालिक के खिलाफ दुष्कर्म की रिपोर्ट लिखाने गई तो कार्रवाई के एवज या घूस कुछ भी समझ लें में दो सिपाहियों ने उस का अकेले में ले जा कर बलात्कार कर डाला. महिला ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की तो आरोपियों ने उस पर समझौते के लिए दबाब डाला. अब अपर पुलिस अधीक्षक मामले की जांच कर रहे हैं. क्या पता ऐसी जांचें क्यों होती हैं. सीधेसीधे इन भक्षकों के खिलाफ बलात्कार का आरोप क्यों दर्ज नहीं किया गया.