Lawrence Bishnoi and Arsh Dalla : लौरेंस बिश्नोई के बाद जिस गैंगस्टर का नाम तेजी से चर्चा में आया है वह है अर्श डाला. कनाडा में नवंबर के आखिरी सप्ताह में शूट आउट हुआ था. इसी को लेकर अर्श को अरेस्ट किया गया है. कौन है ये अर्श, क्यों उतरा वह अपराध की दलदल में, पढ़ें.
अर्श डाला को कनाडा में अरेस्ट कर लिया गया है. इसे हरदीप निज्जर का करीबी बताया जा रहा है. अर्श डाला को कुछ लोग अर्श दल्ला के नाम से भी जानते हैं, वैसे इसका पूरा नाम अर्शदीप सिंह है. यह भारत की मोस्ट वांटेड अपराधियों की सूची में भी शामिल है. आजकल यह गैंगस्टर अपनी पत्नी के साथ कनाडा में ही रहता है.
अर्श डाला को कनाडा में अरेस्ट करने के साथ ही पंजाब के फरीदकोट से इसके दो गुर्गों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इन शूटर्स ने बताया कि अर्श के कहने पर उन्होंने 7 नवंबर को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जसवंत सिंह गिल की हत्या की थी.
अर्श कैसे बना अपराधी
अर्शदीप पहली बार उस समय चर्चा में आया जब उसने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल कर एक व्यक्ति की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. इस पोस्ट में अर्श ने यह लिखा था कि इसी व्यक्ति की वजह से उसका फ्यूचर बरबाद हो गया. उसे अपराध की दुनिया में लाने वाला यही आदमी है. यहां तक कि इस व्यक्ति की वजह से ही उसकी मां को पुलिस हिरासत में रखा गया. जिस व्यक्ति पर अर्श ने इतने सारे आरोप लगाए वह पंजाब के मोगा का कांग्रेस नेता बलजिंदर सिंह बल्ली था.