सीमेंट कारोबारी संदीप गुप्ता अपने 2 सुरक्षा गार्डां के साथ डीआईजी से मिल कर लौट रहे थे, तभी शहर के व्यस्ततम चौराहे पर अज्ञात लोगों ने उन्हें भून दिया.

बात 27 दिसंबर, 2021 की है. एटा जिले के अलीगंज निवासी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अल्ट्राटेक व श्री सीमेंट के सप्लायर व नामचीन लौजिस्टिक कारोबारी संदीप गुप्ता उर्फ संजीव लाला अपनी फौरच्युनर कार से सुबह के समय अलीगढ़ के लिए निकले थे.

राजनैतिक पहुंच रखने वाले संदीप गुप्ता एक बड़े व्यापारी थे, इसलिए उन्हें सुरक्षा के लिए सरकारी गनर हैडकांस्टेबल संदीप पाल मिला हुआ था. प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां चल रही थीं. चूंकि चुनावी सरगर्मियों के बीच सुरक्षा समितियां निर्णय लेती रहती हैं. इस कारण संदीप गुप्ता सुरक्षा गनर के मामले में डीआईजी से मिलने उन के कैंप कार्यालय आए थे. वह अपनी सुरक्षा के लिए भविष्य में भी सरकारी गनर को रखना चाहते थे.

शाम को लगभग साढ़े 7 बजे वह इस सिलसिले में डीआईजी रेंज दीपक कुमार से मिलने सरकारी गनर संदीप पाल और अपने निजी गनर श्रीनिवास मिश्रा के साथ गए थे. उन से मिलने के बाद वह महाजन होटल के सामने कावेरी एनक्लेव स्थित अपने औफिस पहुंचे. कुछ देर रुकने के बाद वहां मौजूद अल्ट्राटेक कंपनी के अधिकारी शशांक निगम को साथ ले कर उन के ग्रीन पार्क स्थित घर छोड़ने जा रहे थे. उस वक्त संदीप गुप्ता की सिक्योरिटी के लोग दूसरी कार में थे.

कारोबारी संदीप गुप्ता की फौरच्युनर कार अतिव्यस्त रामघाट स्थित गांधी तिराहा मोड़ पर एक पान की दुकान के पास पहुंची. संदीप ने अपनी कार के ड्राइवर रनवीर से कार रोक कर पान की दुकान से पान मसाला लाने को कहा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...