कोरोना वायरस की वजह से सभी स्टार्स इन दिनों अपने घर पर हैं. ऐसे में टीवी जगत की मशहूर कलाकार रश्मि देसाई अपने घर की सफाई करती नजर आई.
दरअसल, रश्मि देसाई अपने घर में मेकअप करके झाडू लगा रही हैं. यह वीडीयो रश्मि ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. जिसके बाद ट्रोलर्स रश्मि के इस नए लुक को देखने के बाद कई तरह के सवाल खड़े करने लगे.
कुछ ने कहा रश्मि लोगों को दिखाने के लिए झाडू लगा रही है तो वहीं कुछ यूजर्स ने सवाल किया कि मेकअप करके कौन झाडू लगाता है. इसके बाद लगातार लोग रश्मि को ट्रोल करने लगे.
ये भी पढ़ें-Kanika Kapoor का चौथा कोरोना टेस्ट भी आया पॉजिटिव, लिखा ये इमोशनल
हालांकि रश्मि को भी क्या पता था कि उसे वीडियो डालने के बाद ट्रोलर्स का शिकार होना पड़ेगा. वैसे इस पर रश्मि अभी तक अपने सफाई में कुछ भी नहीं कही है. रश्मि इन दिनों अपने फैमली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही है.
View this post on Instagram
रश्मि देसाई सबको सीरियल उतरन से सभी को पसंद आने लगी थी. इस शो में उन्हें सभी घरों में पसंदीदा बहू के रूप में देखने लगे थे लोग.
येभी पढ़ें-#Coronavirus : अक्षय कुमार ने डोनेट किए 25 करोड़ तो बाहुबली प्रभास और
हाल ही में रश्मि सलमान खान के सबसे विवादित शो बिगबॉस 13 का हिस्सा बनी थी. इस शो में भी लोगों को रश्मि का किरदार खूब पसंद आया था. रश्मि देसाई इस शो के आखिरी तक घर में बनी हुई थीं. हालांकि टॉप थ्री का हिस्सा नहीं बन पाई थीं.
खबर है रश्मि जल्द ही सीरियल नागिन में नजर आएंगी. फैंस रश्मि के कमबैक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा भी रश्मि के पास कई प्रोजेक्ट्स है जिसका खुलासा रश्मि जल्द ही करेंगी.