Kanika Kapoor’s fourth positive COVID-19: बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर का चौथा कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव आया है. वो इस वक्त लखनऊ के एक अस्पताल में जहां उनका लगातार इलाज जारी है. लेकिन उनकी सारी कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव ही आ रही है. इसी बीच कनिका ने अपने फैंस के लिए एक मैसेज शेयर किया है.
बच्चों को कर रही हूं मिस- कनिका
कनिका कपूर ने बीती रात पहली बार अस्पताल से पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने अपना हेल्थ अपडेट दिया था. साथ ही ये भी बताया कि उन्हें घर जाने का इंतजार है. उन्हें अपने परिवार और बच्चों की याद सता रही है. कनिका ने पोस्ट में लिखा- सोने जा रही हूं. आप सभी को अपना प्यार भेज रही हूं. सेफ रहें. आप सभी का मेरी चिंता करने के लिए शुक्रिया. लेकिन मैं आईसीयू में नहीं हूं. मैं ठीक हूं. उम्मीद है कि मेरा अगला कोरोना टेस्ट नेगेटिव होगा. अपने बच्चों और फैमिली के पास जाने का इंतजार है. मैं उन्हें बहुत मिस कर रही हूं.
ये भी पढे़ं- #coronavirus: कनिका कपूर का दूसरा टेस्ट भी आया पॉजिटिव, चल रही है जांच
घरवाले हो रहे हैं परेशान…
डॉक्टर्स ने इलाज के दौरान 4 बार कनिका की कोरोना वायरस की जांच की है लेकिन चारों बार उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) के परिवार वाले परेशान हैं और उन्हें चिंता सता रही है कि आखिर कनिका ठीक क्यों नहीं हो रही है. हालांकि, लखनऊ के अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया है कि उनकी तबियत स्थिर हैं.
20 मार्च से हैं हॉस्पिटल में…
कनिका कपूर 20 मार्च से अस्पताल में भर्ती है. वो 9 मार्च को लंदन से लौटी थी. इसके बाद वो लखनऊ और कानपुर में गई थी. इस दौरान ही उन्हें कोरोना वायरस (Coronavirus) के सिम्पटम महसूस हुए और उनके इस बीमारी से ग्रसित होने की जानकारी सामने आई. लेकिन इसके बाद उन्हें सांत्वना की बजाए सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. इसकी वजह लंदन से लौटने के बावजूद उन्हें क्वारंटीन में न रहने को लेकर आलोचना हुई थी. क्योंकि इस दौरान कनिका कपूर 3 बड़ी पार्टियों में गई थी और करीब 300 लोगों के संपर्क में आई थी.
ये भी पढे़ं- #coronavirus: ‘कोरोना वायरस’ के संक्रमण में सिंगर कनिका कपूर व भाजपा