देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू के आह्वान को सोशल
मीडिया पर भी पूरा समर्थन मिला, कई ऐसे वीडियो वायरल हुए जिसमें बड़े तो बड़े छोटे-छोटे
बच्चे भी लोगों को घर पर रहकर सेफ रहने का मैसेज दे रहे थें. वीडियो माध्यम से लोगों को अपने घरों में रहकर,एक दूसरे से दूर रहकर और खुद को सुरक्षित रखकर.

ये भी पढ़ें-#coronavirus: जनता कर्फ्यू ने बढ़ाई जमाखोरी

कोरोना के खिलाफ भारत की जंग जारी है,हर हिंदुस्तानी कोरोना को हराने के लिए तैयार बैठा है. पीएम मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू पूरी सफल दिखाई दिया. पीएम मोदी के साथ हर भारतवासी ने ठान लिया है,कि इस कोरोना की चेन को तोड़ कर रहेंगे.

सुबह सात बजे से रात नौ बजे देश में जनता कर्फ्यू था और सफल भी रहा.covidout.in वेबसाइट के मुताबिक महज 24 घंटे में 75 नए मामले सामने आने के बाद देशभर में मरीजों की संख्या 327 पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना पीड़ितों के संपर्क में आने वाले करीब 7000 से ज्यादा लोगों पर नजर रखी जा रही है.

देश के 22 राज्यों में कोरोना पीड़ित मरीज पाए गए हैं. इस वक्त हिंदुस्तान में सड़कें सुनसान हैं वीरान हैं दुकानों में ताले जड़े हैं,स्कूल,कॉलेज बंद हैं,सरकारी हो या फिर प्राइवेट दफ्तर सब बंद हैं,जनता कर्फ्यू की अपील के बाद से ही प्रशासन भी अलर्ट पर थी. दुनिया कोरोना से जंग लड़ रही है, देश की 130 करोड़ जनता कोरोना को हराने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें-खतरनाक है डी-ग्लोबलाइजेशन की सुगबुगाहट

पीएम मोदी की एक अपील पर 22 मार्च को देश की जनता ने कर्फ्यू लगा दिया था.दिल्ली की सड़कें सुनसान थीं.मायानगरी मुंबई में लोग अपने-अपने घरों में थें, लखनऊ, पटना,चंडीगढ़, रांची, वाराणसी, भोपाल इन सभी जगहों की कुछ ऐसी तस्वीरें सामनें आईं कि आप भी सोचेंगे की पीएम की बात को लोग किस तरह से मानते हैं और हर एक अपील को फॉलो करते हैं. यूपी के पंद्रह जिलों को लॉकडाउन कर दिया है साथ ही दिल्ली में दिल्ली भी को लॉकडाउन कर दिया है.

31 मार्च तक सब कुछ बंद रहेगा केवल कुछ जरूरी चीजों की ही शॉप खुली रहेगी जैसे मेडिकल स्टोर,सब्जी की शॉप और किराने की शॉप.जनता कर्फ्यू के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी सन्नाटा पसरा हुआ था. कैंसिल ट्रेनों की लगातार जानकारी दी जा रही थी और अभी भी दी जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी के जनता कर्फ्यू को लखनऊ की जनता ने भी दिल खोल कर स्वीकार किया लोग अपने-अपने घरों में रहकर कोरोना के संक्रमण से लड़ने की इस मुहीम में एक साथ नजर आएं.

ये भी पढ़ें-कोरोना: लापरवाह भूपेश सरकार !

जनता कर्फ्यू के दिन एक और अलग ही तस्वीर देखने को मिली दिल्ली की सड़कों पर पुलिस हांथ में फूल लेकर खड़ी थी कि अगर पब्लिक सड़क पर आ रही थी वो उनको गुलाब का फूल दे रहे थें.राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल के जवानों ने भी वीडियो के जरिए जनता कर्फ्यू के दिन घर पर रहने और कोरोना से डरना नहीं बल्कि लड़ना का संदेश दिया.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी जनता कर्फ्यू की अपील का असर दिखाई दिया,
भोपाल की सड़कों समेत नादरा बस स्टैंड पर भी सन्नाटा पसरा हुआ था. बिहार की राजधानी
पटना में सड़कें सुनसान थीं, कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जम्मू की जनता भी
एक साथ थी. नोएडा में कुछ सोसाइटी में लोग सुबह ही ताली और थाली बजाकर इस पहल का
स्वागत करते नजर आए. देश के हर शहर में प्रधानमंत्री के जनता कर्फ्यू के आह्वान को पूरा
समर्थन मिला.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...