फ़िल्म अभिनेत्री शिखा मल्होत्रा जो कि अपनी नर्सिंग की डिग्री का सही उपयोग करते हुए देश सेवा में बतौर नर्स मुम्बई के एक अस्पताल में कोरोना मरीजों की सेवा सुश्रुषा कर रहीं है और जहां पूरा देश उनके इस कार्य की प्रशंसा किये जा रहा है वहां फ़िल्म इंडस्ट्री में अब तक उनके इस सराहनीय काम को लेकर चुप्पी छाई हुई थी.आज पहली बार इंडस्ट्री की तरफ से उनके इस कार्य की प्रशंसा की खबर आ रही है कि वरिष्ठ अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने उन्हें रीयल हीरो बताया और उनके कार्य की सराहना की.
उन्होंने शिखा मल्होत्रा की वायरल हो रही ब्रेव स्टोरी को अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी बनाते हुए और उन्हें टैग करते हुए लिखा कि शिखा मल्होत्रा एक रीयल हीरो हैं. जब इस बारे में शिखा से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि जब वो आज अपनी लंबी ड्यूटी से थकी-हारी वापस घर लौटी और अपना मोबाइल देखते हुए जब उनको कैटरीना का टैग दिखा और उन्होंने उनका मैसेज पढ़ा तो एकदम से सारी थकान फुर्र हो गई, जवाब में उन्होंने तुरंत कैटरीना को धन्यवाद प्रेषित किया.
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाएं
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज7 हजार से ज्यादा कहानियां50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीनेनिजी समस्याओं के समाधानसमाजिक समस्याओं पर चोट करते लेखदेश विदेश के राजनैतिक मुद्दे