स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने शुक्रवार को मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि पिछले महीने लॉकडाउन लागू होने के बाद से देश में कोविड-19 के मामलों के दोगुना होने की रफ्तार धीमी हुई है. लॉकडाउन से पहले भारत में 3 दिन में मामले दोगुने हो रहे थे. पिछले सात दिन में 6.2 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं.

* कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में  संक्रमण का फैलाव कम हुआ है :- 

19  राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों संक्रमण का औसत मामले दोगुने से कम है. इन राज्यों में केरल, उत्तराखंड, हरियाणा, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, पुडुचेरी, बिहार, ओडिशा, तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, जम्मू और कश्मीर , पंजाब, असम और त्रिपुरा शामिल है. इन स्थानों पर संक्रमण का मामले बढ़ने की गति काफी हद तक कम हो गई है. 1 अप्रैल, 2020 के बाद से औसत वृद्धि दर 1.2 है, वही यह  दो सप्ताह  पहले 15 मार्च से 31 मार्च तक औसत वृद्धि दर 2.1 थी . इस प्रकार दो सप्ताह  में  औसत वृद्धि दर में 40 प्रतिशत (2.1-1.2) 2.1 की गिरावट दर्ज हुआ है.

ये भी पढ़ें-19 दिन 19 टिप्स: क्या आपका वजन कम हो रहा है, अगर हां तो हो जाएं सजग

* सरकार ने  बढ़ा रही है अपनी क्षमता :-

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय बताया कि 5 लाख रैपिड एंटीबॉडी किट्स सभी राज्यों और जिलों में वितरित कर दी गई हैं, जो क्षेत्रों में सामने आने वाले मामलों की संख्या के आधार पर किया गया है। वर्तमान में प्रति महीने 6,000 वेंटिलेटर के विनिर्माण की क्षमता है. मंत्रालय ने बताया कि चित्रा तिरुमलाई चिकित्सा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के स्वदेशी डिजाइनों के द्वारा व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण, ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर्स, वेंटिलेटर्स, सीएसआईआर इंजीनियरिंग लैब्स जैसे सहयोगी उपकरणों का उत्पादन बढ़ाया जा रहा है. आरटी-पीसीआर किट्स का स्वदेशी विनिर्माण शुरू कर दिया गया है और मई 2020 से प्रति महीने इसकी 10 लाख किट्स का उत्पादन शुरू हो जाएगा. मई 2020 से प्रति महीने 10 लाख किट की क्षमता के साथ रैपिट एंडीबॉडी डिटेक्शन किट्स का विनिर्माण भी शुरू हो जाएगा.  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा युद्ध स्तर पर निदान, उपचार और वैक्सीन के क्षेत्रों में जरूरी उपायों की निगरानी का कार्य किया जा रहा है .

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...