? खास मौकों पर खास लोगों को मुबारकबाद देने का अर्थ होता है आप ने उन्हें दिल से याद किया. ईमेल, एसएमएस से आप के मन के वह भाव उभर कर नहीं आएंगे जो आप के अपनी लिखावट में भेजे कार्ड, बधाई पत्र आप के प्रियजन के मन को छुएंगे. इसलिए प्रियजन को थोड़ा सा अपना वक्त जरूर दीजिए.
? कपड़े चुनते समय उन के रंग, क्वालिटी एवं फिटिंग पर खासतौर से ध्यान देना चाहिए. कपड़ों की फिटिंग सही और क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए. ऐसे कपड़े खरीदें जो आप के शरीर पर ठीक लगें. सही पहनावा आप के आत्मविश्वास में वृद्धि भी करता है.
? जब भी किसी के घर जाएं तो उन के समय और सुविधा का अवश्य ध्यान रखें. भूल से यदि आप उन के सोने या भोजन करने के वक्त पहुंच जाएं तो कोई बहाना बना कर तुरंत  लौट आएं. ऐसे समय में झूठ बोलने में भी अशिष्टता नहीं है.
? रैस्तरां में बच्चों के व्यवहार पर नियंत्रण रखें. उन्हें स्वतंत्र न छोड़ें कि वे दूसरी मेजों के पास जा कर लोगों को डिस्टर्ब करें. हर कोई बच्चे के व्यवधान को पसंद नहीं करता.
? दूसरों के घर भोजन में कोई कमी नजर आए तो कुछ भी बोल कर प्रकट न करें. भोजन की न तो तुलना करें और न ही आलोचना.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...