? कटफ्लावर लगाने के लिए गुलदान की गहराई ज्यादा है तो पेपर नैपकिन के टुकड़े कर के गुलदान में डाल दें. इस से गहराई भी कम हो जाएगी और पेपर तले की नमी को सोख भी लेगा.
? बातचीत के दौरान ध्यान रखना चाहिए कि हम ऐसी बात तो नहीं कह रहे जिस से हमारा हलकापन झलकता हो. बातचीत के दौरान गंभीरता रखी जाए तो गरिमा बढ़ती है.
? खाद्य पदार्थ खाने के लिए कांटे का प्रयोग करें या चम्मच का, यदि आप को समझ में नहीं आ रहा तो हमेशा चम्मच का ही प्रयोग करें.
? साफसुथरी मनोरंजन वाली किताबें अपने पास अवश्य रखें. मन में निराशा पैदा होते ही तत्काल चुटकुले की या मनोरंजन वाली किताब पढ़ें.
? टेबलमैट से मेल खाते रंग के नैपकिन का प्रयोग करें. वैसे भूरे, हरे व हलके गुलाबी रंग के नैपकिन आकर्षक लगते हैं.
? बाथरूम के फर्श के धब्बों और मैल को दूर करने के लिए कपड़े के टुकड़े को मिट्टी के तेल में भिगो कर फर्श पर रगड़ें, फर्श साफ हो जाएगा.
? मोबाइल की बैटरी कम हो रही हो, तो फास्ट चार्ज करने के लिए मोबाइल को एअरोप्लेन मोड में रखें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...