- लैमन सैट के जग का हैंडिल टूट जाए तो उसे फेंकें नहीं बल्कि उसे अपने लिविंगरूम या डायनिंगरूम की साइड टेबल पर रख कर फ्लावर पौट के रूप में इस्तेमाल करें.
- साबुनदानी में एक स्पंज के टुकड़े के ऊपर साबुन रखें. साबुन से गीले हुए उस स्पंज से वौशबेसिन, टाइल्स, नल आदि साफ किए जा सकते हैं.
- सूई के छेद में धागा पिरोना मुश्किल हो रहा हो तो धागे के सिरे को साबुन के घोल में डिप कर निकाल लें, धागा सूई में आसानी से चला जाएगा.
- संतरे के छिलकों को फेंकें नहीं. धूप में सुखा कर उन्हें अलमारी में जहांतहां रखें, अलमारी में किसी तरह की दुर्गंध नहीं रहेगी.
- परफ्यूम की खाली शीशी के स्टौपर को हटा कर अपने कपड़ों के बीच रखें, आप के पसंदीदा परफ्यूम की खुशबू कपड़ों में आ जाएगी.
- रसोईघर की स्लैब को सिरके में भीगे कपड़े से साफ करें, चींटियां नहीं आएंगी.
- भोजन के बाद गाजर का एक टुकड़ा खाएं. मुंह में रह गए भोजन के कण नहीं रहेंगे.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और