मैं 30 वर्षीया, तलाकशुदा, 5 वर्षीय बेटे की मां हूं. एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती हूं. मेरे मातापिता मेरे पुनर्विवाह पर जोर डाल रहे हैं. मुझे डर है कि मेरा दूसरा विवाह सफल होगा या नहीं? क्या मेरे होने वाले पति मेरे बेटे को पूरा प्यार देंगे?

आज सौतेले पिता अपनी सीमाओं को समझते हैं. अगर आप या आप के सगेसंबंधी बेटे को बहकाएं नहीं तो पितापुत्र संबंध अच्छा बन सकता है. इसलिए केवल इसी कारण से आप पुनर्विवाह का विरोध न करें. आप को लंबा जीवन बिताना है और बिना पुरुष सैक्स के यह आसान नहीं है. दूसरे विवाह पर ना न करें और आत्मविश्वास के साथ विवाह करें.

 

मैं शादीशुदा, 35 वर्षीया महिला हूं. पिछले दिनों मेरी मुलाकात मेरे पुराने कालेज फ्रैंड से हुई जो शादीशुदा है. हमारी कई बार फोन पर बात हुई और हम पुराने दोस्तों की तरह 1-2 बार मिले भी. लेकिन मुझे पता चला है कि दोस्त की पत्नी को हमारी बातचीत व मिलनेजुलने पर एतराज है. वह हमारे रिश्ते पर शक करती है. मैं क्या करूं? मैं न तो दोस्त का घर बरबाद होते देख सकती हूं और न ही दोस्त को खोना चाहती हूं.

आप अच्छे दोस्त हैं, यह केवल आप और आप का दोस्त जानता है, दोस्त की पत्नी नहीं. इसलिए आप अपने दोस्त की पत्नी से मिलें, बात करें, उन के शक का समाधान करें और समझाएं कि आप केवल अच्छे दोस्त हैं. इस तरह दोस्त की पत्नी को आप की दोस्ती पर शक नहीं होगा और आप अपने दोस्त को भी नहीं खोएंगी. आप चाहें तो अपनी फैमिली के साथ अपने दोस्त के परिवार का फैमिली गेटटुगेदर भी कर सकती हैं. इस से दोनों परिवारों के बीच प्यार बढ़ेगा और आप की दोस्ती भी बरकरार रहेगी. वैसे भी ऐसे मामलों में दोस्ती की चर्चा घर में ज्यादा नहीं करनी चाहिए और इसे छिपा कर रखना चाहिए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...