रहस्य
जिस ने इतना भी जाहिर कर दिया है कि उस के पास कोई भेद है, तो उस ने आधा भेद तो खोल दिया, बाकी आधा वह कब तक सुरक्षित रख पाएगा?
मस्तिष्क
एक स्वस्थ दिमाग की यह खूबी है कि न केवल वह स्वयं काम में लगा रहता है, बल्कि औरों को भी रचनात्मक कार्य में संलग्न रखता है.
वाणी
अक्लमंद आदमी जो कुछ बोलता है, सोचसमझ कर बोलता है. बेवकूफ बोल लेता है, तब सोचता है कि वह क्या कह गया.
महत्त्वाकांक्षा
महत्त्वाकांक्षी व्यक्ति के लिए प्रसिद्धि प्यासे को खारे पानी के समान है. जितना ही वह पीता है उतनी ही प्यास बढ़ती है.
योग्यता
योग्यता नीच मस्तिष्कों में द्वेष उत्पन्न करती है, जबकि महान हृदयों में प्रतिस्पर्धा.
मनुष्य
कोई भी आदमी इतना महत्त्चहीन नहीं होता कि उस का उदाहरण दूसरों के सामने न रखा जा सके.
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और