- अगर आप के दांत संवेदनशील हैं तो गरम दूध आप को जरूर फायदा करेगा. गरम दूध में कैल्शियम, आयोडीन और फौस्फोरस पाया जाता है जो दांतों और मसूड़ों को मजबूती प्रदान करता है. भोजन के बीच में गरम दूध पीने से दांतों की कोटिंग बरकरार रहती है.
- आप बालों में नारियल, राई, तिल या कैस्टर औयल का प्रयोग कर रही हैं तो इसे पहले गरम करें. गरम तेल बालों के लिए अच्छा माना जाता है क्योंकि यह बालों के रोमछिद्रों को खोलता है.
- लकड़ी के पुराने फर्नीचर की खरोंचों पर पिसी हुई कौफी लगाएं. 10 मिनट के बाद सूखे नरम कपड़े से पोंछ दें. हलके रंग के फर्नीचर के लिए पिसे अखरोट के चूर्ण का उपयोग करें.
- तुलसी को फ्रिज में रखने पर यह अपने आसपास रखे सभी खाद्य पदार्थों की गंध को सोख लेती है. फ्रिज में रखने के बजाय इसे एक कप ताजे पानी में फ्रिज से बाहर रखें.
- गुलाबजल को दूध के साथ चेहरे पर लगाएं, यह आप के चेहरे की टोनिंग कर के पोषण करता है. अच्छा होगा कि आप इसे रात को सोने से पहले लगाएं. इस से त्वचा चमकदार बनेगी.
- यदि आप साफ व गोरी त्वचा चाहती हैं तो टमाटर खाना शुरू करें. इस से त्वचा पर पड़े पिंपल के निशान भी दूर होते हैं व त्वचा भी कम तैलीय होती है.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज
7 हजार से ज्यादा कहानियां
50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीने
निजी समस्याओं के समाधान
समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और