हमारी एक परिचिता प्रतिवर्ष सावन माह के सभी सोमवार को व्रत रखती हैं, जिस में वे केवल फलाहार करती हैं. इस वर्ष उन्होंने अपने पति को जबरदस्ती व्रत रखवाया. तीसरे सोमवार को उन के पति का ब्लडप्रैशर एकदम लो हो गया और वे औफिस में ही चक्कर खा कर गिर पड़े. आननफानन उन्हें अस्पताल में भरती कराना पड़ा. डाक्टरों के अनुसार, लंबे समय तक भूखे रहने के कारण उन का बीपी लो हो गया, जिस के कारण उन की जान भी जा सकती थी. एक सप्ताह तक अस्पताल में रहने के बाद वे घर आ सके.
प्रतिभा अग्निहोत्री, उज्जैन (म.प्र.)
*
हमारे एक साथी हैं जो वन विभाग में नौकरी करने के बाद रिटायर हो कर गांव में अपने परिवार के साथ रहते हैं. परिवार में उन की बूढ़ी मां भी हैं. वे काफी बुजुर्ग होने के कारण अब चलनेफिरने से मुहताज हैं. उन को गांव के ही एक पंडित ने बताया कि आप गाय को रोज एक रोटी दो, गाय को खिलाने से आप के सारे पाप कट जाएंगे और इस योनि से आप को मुक्ति मिल जाएगी. पंडित की यह बात उन के दिल में घर कर गई और प्रतिदिन वे एक रोटी गाय को खिलाने लगीं. एक दिन मेरे मित्र ने कहा, ‘‘मां, इन सब झंझटों में न पड़ो, जानवर का क्या भरोसा, किसी दिन वह हूंफ देगी तो आप गिर पड़ोगी, हाथपैर टूट जाएंगे,’’ लेकिन उन पर असर नहीं पड़ा. एक दिन वही गाय उन के हाथ से रोटी लेने के लिए दरवाजे पर ऐसी चढ़ी कि वे उस के धक्के से गिर पड़ीं और हाथपैर की हड्डियां टूट गईं. अब लाचार हो कर बिस्तर पर पड़ी रहती हैं, अपने हाथ से खाना खाने से भी मजबूर हैं. अंधविश्वास पता नहीं कितने लोगों को सताएगा?