मेरी नातिन रिशिता 6 वर्ष की थी. वह कक्षा 1 में पढ़ती थी. उस की टीचर ने उसे सिखाया था कि ‘पैट एनिमल्स ऐंड प्लांट्स आर अवर फ्रैंडस.’ परीक्षा में पूछा गया, ‘वैजिटेबल्स आर अवर फ्रैंड्स’? सही या गलत.

रिशिता ने जवाब दिया : गलत.

जब मम्मी को उस ने बताया तो मम्मी ने कहा, ‘‘बेटा, यह तो सही था, आप ने गलत क्यों लिखा.’’ इस पर रिशिता ने जवाब दिया कि वैजिटेबल्स तो हम खाते हैं. यदि ये सही हैं तो क्या हम अपने फ्रैंड को खाएंगे?’’

उस की यह बात सुन कर उस की मम्मी उसे देखती ही रह गईं.

मीना गर्ग, आनंद (गुज.)

*

3 साल की पोती को नहला कर जैसे ही मैं फ्रौक पहनाने लगी, वह रोतीरोती चीख उठी, ‘‘ममाममा, मेरा पेट क्रैक हो गया है. अब उस से पानी बहने लगेगा और आप मुझे बाहर फेंक दोगी.’’ असल में एक दिन पहले प्लास्टिक की बालटी में क्रैक हो गया था और उस का पानी बह रहा था. सो, उसे बाहर फेंक दिया गया था. रोने की आवाज सुन कर मेरी बहू भाग कर बाहर आई, पूछा, ‘‘बेबी, तुम्हारा पेट कहां से क्रैक हुआ है?’’ वह तुरंत झुक कर अपना पेट दिखाने लगी. नहाने के बाद पेट पर बड़ा सा बाल चिपक गया था. उस बाल को बच्ची पेट में क्रैक होना समझ बैठी. मैं ने तुरंत उस के पेट से बाल हटा दिया. वह हैरान हो कर हंस पड़ी. यह बाल उस के सिर के लंबे बालों का ही था.

- कैलाश भदोरिया, गाजियाबाद (उ.प्र.)

*

मेरे किचनगार्डन में बहुत सारी तोरई लगी हैं. एक दिन मैं अपने माली से उन्हें तुड़वाना भूल गई तो मैं अपने पति से बोली, ‘‘अरे, माली चला गया और मैं तोरई तुड़वाना तो भूल ही गई. अब अगली बार तक तो बहुत मोटी हो जाएंगी.’’ मेरे इतना कहते ही पास बैठी 4 वर्षीया बेटी बोली, ‘‘अरे, तो उन्हें डायटिंग करने को बोल दो.’’ उस के इतना कहते ही हम सब हंस पड़े.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...