मूल्यवान संपत्ति
हमारी सब से मूल्यवान संपत्ति वह है जो दूसरों में बांटने पर भी बढ़ती जाती है और सब से कम मूल्यवान वह जो बांटने पर कम हो जाती है.
वृद्धावस्था
केवल सफेद बाल, सिकुड़ी हुई खाल और पोपला मुंह या झुकी हुई कमर किसी को आदर का पात्र नहीं बना देते.
युवावस्था
युवावस्था बहुत सुंदर है, संदेह नहीं. पर जहां जीवन की गहनता की जांच होती है वहां यौवन का कोई मूल्य नहीं रह जाता.
लेखक
भाषणकर्ता व लेखक को तभी सफल कहा जा सकता है जब उस के शब्द विचारों से ज्यादा न फैले हों.
प्रेम
प्रेम हमेशा कष्ट सहता है, न कभी झुंझलाता है न बदला लेता है.
भय
भय खतरे को टालने के बजाय उसे बुला लेता है.
विरोध
विरोध उत्साह को और भी भड़का देता है, उस को खंडित नहीं करता.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...