मैं 45 वर्षीय विवाहिता, 3 बच्चों की मां हूं. मेरे पति बहुत अच्छे हैं. घर में सबकुछ ठीक है पर अचानक कुछ समय से मुझे अपने से काफी छोटे उम्र के लड़के से प्यार हो गया है और मैं उस के साथ पतिपत्नी वाले रिलेशनशिप में हूं. हमारे इस रिश्ते को मेरी बेटी भी जानती है. मैं बहुत परेशान हूं. क्या करूं?
आप एक परिपक्व आयु की होते हुए भी छिछोरे मन की महिला हैं. घर में सबकुछ ठीक और व्यवस्थित है, फिर भी आप एक कम आयु के लड़के से प्यार करने की गलती कर बैठीं. हैरानी होती है कि आप की बेटी भी ये सब जानती है, फिर भी आप इस रिलेशनशिप में हैं. खुद सोचिए कि आप की बेटी आप की इस हरकत से क्या सबक लेगी. कल को वह भी ऐसा कुछ करने लगे तो आप क्या कुछ कहने की स्थिति में होंगी? आप को इतने अच्छे पति व बच्चे मिले हैं. उन की सज्जनता का गलत फायदा उठा रही हैं आप. अपने इस असामाजिक रिश्ते पर फौरन पूर्णविराम लगा दीजिए वरना आप कहीं की न रहेंगी.
*
मैं 35 साल का विवाहित, 2 बेटियों का पिता हूं. पत्नी 28 साल की है. इधर कुछ समय से उसे सैक्स की बातों व सैक्स में अरुचि हो गई है. वह सैक्स पर बात तक करना पसंद नहीं करती. मुझे उस का सामीप्य बहुत पसंद है, क्या करूं कि वह सैक्स में रुचि लेने लगे?
अकसर कुछ स्त्रियों में सैक्स को ले कर अरुचि हो जाती है. इसे मनोवैज्ञानिक रूप से देखें. पत्नी से सीधे सैक्स की बात न कर के पहले फोरप्ले करें. पत्नी को जो पसंद है, वही करिए. हो सकता है आप उस समय वे बातें करते हैं जब वैसा माहौल बना ही न हो. पत्नी को खुश रखें, सैक्स के अनुकूल माहौल बनाइए, हो सकता है कि पहल आप की पत्नी की ओर से ही हो जाए.