मैं 32 वर्षीया विवाहिता, 2 बच्चों की मां हूं. आज से 7-8 वर्ष पहले एक विवाहित अमीर आदमी ने मु?ो यह कह कर अपने प्यार के जाल में फंसा लिया कि उस की पहली शादी सिर्फ नाम की शादी है, वह अपनी पत्नी से अलग रहता है. मैं ने भी उस की बातों को सच मान कर अपने परिवार वालों के मना करने के बावजूद उस से शादी कर ली. उस से मेरे 2 बच्चे हुए. पर अब वह बदल गया है. उस ने अपनी सारी प्रौपर्टी अपनी पहली पत्नी और बच्चों के नाम कर दी है. मु?ो वह सिर्फ घर का खर्च देता है. वह यह भी कहता है कि उस ने मु?ा से सिर्फ सैक्स के लिए शादी की थी. मेरे बच्चे बड़े हो रहे हैं. मु?ो अपने और उन के भविष्य की चिंता सताती है. आप ही राह दिखाइए, मैं क्या करूं?

आप ने जानबूझ कर अगर नकली विवाह ही सही, किया है तो सैक्स तो होना ही था. अब वह आप के बच्चों का पिता है इसलिए जब तक हो सके उस से खर्चा लेती रहें. बच्चों को इस मामले से दूर रखें. पुरुष की पहली पत्नी से मुलाकात होने पर दोस्ती का भाव रखें क्योंकि लड़ाई?ागड़े में आप का ही नुकसान होगा. अपनी जिंदगी को नए सिरे से शुरू करने के बारे में सोचें. कुछ काम कर के अपनी आमदनी बढ़ाने की कोशिश करें. अखबार व इंटरनैट द्वारा दूसरे जीवनसाथी की तलाश करें. स्वयं को स्मार्ट व आत्मविश्वासी बनाएं. गलती का रोना रोने की स्थिति का मुकाबला करें. अपने इस नकली पति पर ज्यादा से ज्यादा पैसे लेने का लगातार दबाव बनाए रखें. हालांकि कानून आप के साथ है पर कानूनी खर्च बहुत ज्यादा होता है, इसलिए बिना अदालत जाए जो भी मिले उसे ले लें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...