- आप स्वभाव से चुप या गुमसुम रहने वाले हैं तो भी घर आने वाले से बातचीत करने की जिम्मेदारी आप की है. स्वयं कम बोल कर भी प्रश्न द्वारा वार्त्तालाप को चालू रखा जा सकता है.
- हाथ जल जाने पर नमक का पानी ठंडक पहुंचाता है. एक गिलास पानी में 100 ग्राम नमक डाल कर घोल बना लीजिए. इसे शीशी में भर कर रसोई में रख लीजिए. जल जाने पर तुरंत लगा सकते हैं.
- सिल्वर फौयल खत्म हो जाए तो बचे गत्ते के रोल पर गिफ्ट रैपिंग पेपर रोल कर सकते हैं. इस से रैपिंग पेपर एकसार रहेगा और इस्तेमाल करने में भी आसानी रहेगी.
- औफिस जाते समय अपने ड्रैसअप का खयाल अवश्य रखें. ब्राउन पैंट पर ग्रे कोट पहनने पर मजाक उड़ाया जा सकता है. इसलिए कपड़े बेमेल न हों.
- अकेलेपन को दूर करने के बहुत से विकल्प हैं जैसे पत्रपत्रिका पढ़ने, टीवी देखने, किसी कला, सिलाईबुनाई या बागबानी आदि की ओर रुचि बढ़ाइए.
- टमाटर के जूस में शहद मिला कर चेहरे व गरदन पर 15 मिनट लगाएं फिर पानी से धो लें. त्वचा नरम और चमक उठेगी.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज
7 हजार से ज्यादा कहानियां
50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीने
निजी समस्याओं के समाधान
समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...
सरिता से और