– किशमिश का पानी पीने से पाचनक्रिया दुरुस्त होती है, खून साफ होता है, एसिडिटी कम होती है. ये सब फायदे आप को किशमिश का पानी पीने के 2 दिनों में ही दिखाई पड़ने लगेंगे.

– बच्चे के कमरे को सजाने का सब से अच्छा तरीका, वहां आर्ट गैलरी बनाना भी हो सकता है. इस से बच्चे को कला में रुचि आएगी. वहां आप कई तसवीरें भी लगा सकती हैं जो उस की स्वयं व आप के साथ हों.

– अगर आप अपनी सुबह एनर्जी से भरपूर बनाना चाहते हैं तो गाजर और संतरे का जूस निकाल कर पिएं. विटामिन सी, ई से भरपूर इस ड्रिंक से पूरे दिन थकान भी नहीं होगी.

– पान के पत्ते पर सरसों का तेल लगा कर, उस पत्ते को हलका गरम कर के मोच वाले स्थान पर बांध लें, आराम मिलेगा.

– गरमियों में चावल जरूर खाना चाहिए. पेट में गरमी होने पर प्रतिदिन चावल खाने से शरीर को ठंडक मिलती है.

– अगर आप डाइटिंग कर रहे हैं तो सेम की फलियां खाएं क्योंकि यह प्रोटीनयुक्त है और फैट फ्री भी.

– अगर आप सोच रही हैं कि क्रोशिए के परदे कैसे लगेंगे, तो ये काफी आर्टिस्टिक लुक देंगे आप के घर को.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...