घर को कुछ अनोखा सा टेक्सचर दीजिए, ताकि वह औरों से अलग दिखे. इस के लिए जरूरी नहीं है कि आप सारी दीवारों पर कोई बनावट बनाएं या डिजाइन दें. सिर्फ एक दीवार पर भी हलका सा डिजाइन बना कर रूम या घर को अनोखा लुक दिया जा सकता है.
फ्रिज नहीं है या खराब है और आप चिकन या मटन स्टोर करना चाहते हैं तो इस में उपस्थित पानी को बाहर निकाल दें ताकि बैक्टीरिया न पनप सकें. इसे कुछ समय के लिए माइक्रोवेव में रखें या इसे तल लें. इस के बाद इसे एक कटोरे में रख कर सूती कपड़े से ढक दें.
आप के परदे गहरे रंग के हैं तो अपने पुराने फर्नीचर को सफेद रंग से पेंट करें जिस से आप के कमरे को एक अनोखा लुक मिलेगा. इस से फर्नीचर उत्तम दरजे का दिखेगा तथा रंग संतुलन भी सुरुचिपूर्ण ढंग से रखा जा सकेगा.
मेथीदाना को 7-8 घंटे भिगो लें, फिर पीस कर पेस्ट बना लें. यह पेस्ट सीधे सिर पर लगा लें और सूखने दें. बाद में माइल्ड शैंपू से धो लें, बालों का झड़ना रुकेगा.
मधुमेह के मरीज चाहें तो नीबू पानी समयसमय पर पी कर मीठा खाने की आदत से छुटकारा पा सकते हैं.