ऊपर वाले देवीदेवताओं को किसी ने देखा नहीं, इसलिए उन पर संशय स्वाभाविक है, लेकिन नीचे वाली एक देवी तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता देवी की तरह पूजी जाती हैं. 6 अगस्त को राज्य के कृषि मंत्री दुरइकन्नू ने भरी विधानसभा में लेट कर उन के पैर छुए. इस दौरान सत्तापक्ष के विधायक आरती की तरह अपनी पार्टी का गीत गाते रहे और मेजें थपथपा कर संगीत देते रहे. कई फिल्मों में देवी की भूमिका निभा चुकीं जे जयललिता के लिए यह अस्वाभाविक बात नहीं थी, इसलिए बाकायदा उन्होंने पैर छू रहे मंत्री को हाथ उठा कर आशीर्वाद दिया. इस रिवाज पर यदि रोक नहीं लगी तो मुमकिन है अगली बार से सदन में मंत्री व विधायक पूजा की थाली, अगरबत्ती, नारियल और प्रसाद ले कर भी आने लगें, आखिरकार जयललिता साक्षात दिखने वाली देवी हैं जो श्राप मुद्रा में आ जाएं तो अपनी जिगरी दोस्त शशिकला को भी नहीं बख्शतीं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...