8 मिलीमीटर... इतनी सी लंबाई वाली कोई चीज शायद ही हमारे नजरों में पड़ती है. पर हिन्दुस्ताने की कार बनाने वाली कंपनियों के लिए यह छोटा सा नाप बहुत मायने रखता है. खासतौर से उन गाड़ियों के लिए जो ‘स्वेदेशी’ हैं. यहां स्वदेशी शब्द को किसी और मत से न जोड़ा जाए. यहां हम बात कर रहे हैं देश में बनने वाली ‘sub-four-metre-cars’ की. टाटा टिगोर को बनाने वालों ने एक बात का खास ख्याल रखा है. इस 8 मिलीमिटर के डिफ्रेंस के कारण, कार बनाने वालों को भी फायदा होगा और कार खरीदने वालों को भी.

इसी श्रृंखला में सबसे नई कार है टाटा टिगोर, जो आज लॉन्च हो गई है.

आज हम आपको बता रहे हैं टाटा टिगोर के बारे में कुछ खासे बातें. तो अगर आप नई गाड़ी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो टाटा टिगोर को भी ध्यान में रखें

1. डिजाइन

टाटा टिगोर टियागो से मिलती-जुलती है. साइड प्रोफाइल से लेकर सी-पिलर तक टियागो जैसा ही है. कार की फ्रंट प्रोफाइल व्रैपअराउंड टेल-लैम्प्स, हनीकॉम्ब रेडियेटर ग्रिल, बड़े एयर इनटेक्स और स्क्लप्टेड बम्पर स्पोर्टी लुक देता है. कार का इंटीरियर टियागो से बेहतर है और इसमें इन्फोटेंमेंट सिस्टम जोड़ा गया है.

2. ऑक्युपेन्ट्स के आराम का खास ख्याल

टिगोर के ऑक्युपेन्ट्स के आराम का खास ख्याल रखते हुए इसमें अच्छी स्पीड स्टेबीलिटी है. राइड के दौरान अगर आपने स्पीड को कन्ट्रोल में रखा तो आपको झटके भी कम खाने पड़ेंगे. टाटा के बयान के अनुसार ‘इसके सस्पेंशन को ऐसे बनाया गया है कि यह सेडान जैसा एक्सपीरियंस देगी.’

3. इंजन

टाटा टिगोर में दो ऑप्शन दिए गए हैं, पहला 1047cc/69-bhp डिजल इंजन और 1199cc/83.8-bhp पेट्रोल इंजन. इंजन के ऑप्शन से पता चलता है कि कार को शहरी इलाकों के अनुकूल और फ्यूल-एफीशियेंट बनाया गया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...