अब गर्मियां आ गई है, और छुट्टीयां भी चल रही हैं. तो आज कल सभी लोग अपने परिवार के साथ कहीं घूमने तो जाएंगे ही. कुछ ऐसी ही टिप्स जिनके द्वारा आप ट्रेवलिंग के दौरान पैसा बचा सकते हैं.

पॉड्स इन होटल

'पॉड होटल' का सबसे पहले चलन जापान में शुरू हुआ था, जो अब सभी जगहों पर पहुंच चुका है. इसमें होटल यात्रियों को रूम्स की जगह कम किराये में पॉड्स ऑफर किए जाते हैं. पॉड छोटा और कॉम्पैक्ट कैप्सूल की तरह होता है, जहां यात्री आराम कर सकता है. मुंबई में खुले सबसे पहले पॉड होटल का नाम 'अर्बन पॉड' है. यह 140 पॉड्स ऑफर करता है जिसमें आपको बेड, एसी, वाई फाई, टीवी, यूएसबी पोर्ट और पर्सनल सेफ समेत कई फैसिलटी मिलेगी.

इन पॉड्स में एक रात रुकने के लिए 2,030 रुपये चुकाने पड़ सकते हैं, जिसके साथ ब्रेकफास्ट और शेयर्ड वॉशरूम्स मिलेगा. यदि आप मुंबई में थोड़े समय के लिए रुकना चाहते हैं तो यह आपके लिए पैसा बचाने का एक ऑप्शन हो सकता है.

सोशल मीडिया

आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके भी पैसा बचा सकते हैं. इसके लिए एयरलाइन कंपनी के ट्विटर हैंडल पर साइन-इन करना होगा, जहां आपको लास्ट मिनट फ्लाइट डिस्काउंट और फ्लैश सेल के बेनिफिट्स मिल सकते हैं. यहां पर आपको एयरलाइन और होटल द्वारा चलाए गए ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर हैशटैग कैंपेन को जीतने का मौका भी मिलेगा. इसके अलावा स्टेट टूरिज्म के फेसबुक पेज पर भी कई तरह के डिस्काउंट ऑफर किए जाते हैं.

बेस्ट एयरफेयर

गूगल फ्लाइट्स, Goibibo और मेकमायट्रिप के जरिए आप मल्टीपल एयरलाइन और सिंगल एयरलाइन कंपनियों में से सबसे सस्ती फ्लाइट का चुनाव कर सकते हैं. इसके अलावा आप Deal4flight.com को भी चेक कर सकते हैं, जहां आपको लिस्टिंग डिस्काउंट्स, पेबैक्स और क्रेडिट कार्ड पर डिस्काउंट मिल सकता है. लास्ट मिनट बुकिंग पर भी आपको यहां बड़ा डिस्काउंट मिल सकता है. इसके अलावा आप ट्रैवल एग्रीगेटर साइट पर प्राइस अलर्ट के लिए साइन अप कर सकते हैं. इसके बाद यदि आपकी फ्लाइट के 24 घंटे पहले किसी अन्य फ्लाइट की किराये में कटौती होती है तो आप पुरानी फ्लाइट का टिकट कैंसल कर नई फ्लाइट बुक कर सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...