आज के समय में फोन खोना यूं तो सामान्य सी बात होती है, लेकिन यह कभी-कभी मुश्किलें भी खड़ी कर देता है जो हमें परेशान कर देतीं हैं. उस स्थिति की कल्पना भर कीजिए कि आपका कोई महंगा मोबाइल फोन खो जाए, जिसकी आप ईएमआई भर रहे हो. जरा सोचिए आपको उस फोन की ईएमआई भरनी होगी जो अब आपके पास है भी नहीं. लेकिन ऐसी परिस्थितियों में मोबाइल इंश्योरेंस एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है जिसके बारे में सिर्फ चुनिंदा लोग ही जानते हैं. हम आपको मोबाइल इंश्योरेंस के बारे में हर छोटी-बड़ी बात बताने की कोशिश करेंगे.

मोबाइल इंश्योरेंस क्या है-

किसी भी अन्य बीमा उत्पाद की ही तरह मोबाइल फोन बीमा जोखिम कर प्रदान करता है. इस तरह के मामलों में इंश्योरेंस आपको फोन खोने, चोरी और नुकसान जैसी स्थितियों के लिए जोखिम राशि प्रदान करता है. इस तरह के बीमा को गैजेट खरीदने या बिलिंग के दिन से अधिकतम पांच दिन की अवधि के भीतर खरीदा जा सकता है. इंश्योरेंस (बीमा) का प्रीमियम गैजेट के मूल्य पर निर्भर करता है.

मोबाइल बीमा का पीरियड सामान्य तौर पर एक साल के लिए होता है, लेकिन बाजार में कुछ ऐसे बीमाकर्ता भी हैं जो दो साल के लिए भी मोबाइल इंश्योरेंस प्रदान करते हैं.

बीमा का फायदा किस स्थिति में-

•    एक्ट ऑफ गॉड

•    हड़ताल या दंगा के दौरान मोबाइल का नुकसान या चोरी

•    चोरी और हाउसब्रेकिंग के मामले में

•    आग, बिजली और विस्फोट से होने वाले नुकसान में

•    व्यक्तिगत लापरवाही के परिणामस्वरूप होने वाले नुकसान जैसे कि खोना, भूल जाना/भूल गए/कहीं छोड़ देना, गायब हो जाना या फिर कहीं गिर जाना इस स्थिति में भी बीमा का फायदा मिलता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...