बॉलीवुड एक्‍टर शाहरुख खान को इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट से नोटिस मिला है. करीब 15 दिन पहले टैक्‍स ऑफिस ने खान को विदेश में इन्‍वेस्‍टमेंट का ब्‍योरा देने को कहा है. टैक्‍स ऑफिस ने बरमूडा, ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड और दुबई जैसी जगहों पर शाहरुख खान के इन्‍वेस्‍टमेंट की डिटेल मांगी है.

टैक्‍स अथॉरिटी के पास बड़ी संख्‍या में ऐसे इंडियंस की जानकारी है जिन्‍होंने विदेश में इन्‍वेस्‍टमेंट कर रखा है. यह अभी तक क्लियर नहीं हो पाया है कि डिपार्टमेंट के पास कोई प्राइमा फेसी प्रमाण है, जिसके आधार पर यह माना जाए कि शाहरूख खान की विदेश में स्थित एसेट को इनडिस्‍क्‍लोज वेल्‍थ माना जाए.

सेक्‍शन 131 के तहत भेजा नोटिस

शाहरुख खान को इनकम टैक्‍स एक्‍ट के सेक्‍शन 131 के तहत नोटिस भेजा गया है. इसके तहत टैक्‍स अथॉरिटी के पास इन्‍क्‍वायरी करने के अधिकार होते हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट टैक्स हेवन देशों की कंपनियों में खान के घोषित इन्‍वेस्‍टमेंट से परे जाकर इन कंपनियों की गतिविधियों के बारे में जानकारी हासिल करना चाहता है. हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि डिपार्टमेंट के पास खान की विदेशी संपत्तियों में ब्लैक मनी है या नहीं. इंडस्ट्री सोर्सेस के मुताबिक, शाहरुख खान के अलावा वैसे कुछ अन्य इंडस्ट्रियलिस्‍ट को भी इस तरह के नोटिस मिले हैं, जिन्होंने सिंगापुर के जरिए इसी तरह का इन्‍वेस्‍टमेंट किया है.

आईटी डिपार्टमेंट की ओर से एक्‍शन ऐसे वक्त में हो रहा है, जब सरकार ब्लैक मनी के खुलासे के अपने वादे की पूरा करने के लिए उन अमीर भारतीयों की पड़ताल में जुटी है, जिन्होंने विदेश में अपने बैंक अकाउंट और प्रॉपर्टी का एलान नहीं किया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...