भारतीय अर्थव्यवस्था में पैठ जमा चुके काले धन पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने नोटबंदी की घोषणा की थी. इसी के साथ ही आरबीआई ने एटीएम और बैंकों से कैश निकालने की सीमा पर भी रोक लगा दी थी. जैसे जैसे दिन बीतते गए आरबीआई ने नकदी निकासी की सीमा भी बढ़ दी. पर आरबीआई अब जल्द ही नकदी निकासी की सीमा खत्म करने वाली है.

नोटबंदी के कारण लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इन परेशानियों का पूरी तरह से निवारण करने के लिए आरबीआई ने 20 फरवरी से 1 हफ्ते की नकद निकासी की सीमा को बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिए हैं. इसके साथ ही यह भी कहा कि 13 मार्च के बाद नकदी निकालने पर कोई नियम लागू नहीं होंगे. एटीएम से निकासी की रकम को भी भी सेविंग खाते से निकासी में गिना जाता है.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...