दीपाली के घर से विवाह की सजावट भी नहीं उतरी थी कि पूरे घर को एक सन्नाटे ने घेर लिया दीपाली की शादी में लाखों रुपए खर्च कर चुके उस के पापा अस्पताल पहुंच चुके थे. दरअसल हुआ यह कि दीपाली की शादी में स्टेज पर शौट सर्किट की वजह से आग लग गई और दीपाली के पापा की जिंदगी भर की मेहनत की कमाई राख हो गई.
यह देख कर दीपाली के पापा को हार्ट अटैक हो गया, विवाहस्थल पर हुए नुकसान, साथसाथ दवाओं व आपरेशन का खर्च उठा पाना अब उन के लिए मुश्किल हो चला था. जिंदगी में ऐसे कई लमहे आ जाते हैं, जिन के बारे में लोग सोचना भी नहीं चाहते हैं और फिर शादीब्याह तो ऐसे मौके हैं, जो बेहद यादगार पलों में शुमार होते हैं. सभी चाहते हैं कि जब भी वे उन लमहों को याद करें, तो चेहरे पर आंसू की बूंदें होने के बजाय मुसकराहट हो.
आप के जीवन के ये यादगार खुशी के पल दुखद न हों, इसलिए वेडिंग इंश्योरेंस अवश्य कराएं. ज्यादातर लोग यह सोच कर इंश्योरेंस नहीं कराते कि इंश्योरेंस बेहद महंगा होगा, लेकिन आप को यह जान कर हैरानी होगी कि इस का प्रीमियम तकरीब 3,770 रुपए से 14,076 रुपए तक होता है. जहां 5 लाख रुपए के इंश्योरेंस के लिए करीब 0.50 से 3.05 फीसदी प्रीमियम देना पड़ता है, वहीं 2 लाख रुपए के इंश्योरेंस के लिए करीब 3,770 रुपए का प्रीमियम देना होता है.
आज बाजार में कई कंपनियां आप की मदद के लिए खड़ी हैं. बस, जरूरत है यह जानने की कि आप अपने विवाह आयोजन का इंश्योरेंस कैसे कराएं और इस दौरान किन बातों का ध्यान रखें.