ट्रेनों में सफर करने वाले पैसेंजरों को जल्द ही मामूली दर पर इंश्योरेंस की सुविधा मिलने जा रही है. रेलवे की कंपनी आईआरसीटीसी ने इंश्योरेंस की सुविधा के लिए तीन प्राइवेट कंपनियों से हाथ मिला लिया है. इन तीनों का ही टेंडर के जरिए चयन किया गया है. ये कंपनियां दो रुपये प्रति ट्रिप के आधार पर पैसेंजर को दस लाख का इंश्योरेंस कवर देंगी. इसमें पांच हजार रुपये के लगेज का इंश्योरेंस भी शामिल है. इसके अलावा अगर यात्रा के दौरान दुर्घटना में कोई पैसेंजर स्थायी तौर पर विकलांग होता है तो उस हालत में उसे साढ़े सात लाख रुपये का कवर मिलेगा.
उम्मीद है कि अगले एक महीने में इस योजना का श्रीगणेश किया जाएगा. यह जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी के प्रबंध निदेशक एके मनोचा ने बताया कि जल्द ही इस सुविधा का उदघाटन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल यह सुविधा ऑनलाइन रिजर्व टिकट लेने वाले पैसेंजरों को ही उपलब्ध होगी. इसके लिए पैसेंजर को टिकट बुक कराते वक्त इंश्योरेंस के कॉलम में अपनी सहमति देनी होगी. इसके बाद उस पैसेंजर की टिकट की राशि में ही इंश्योरेंस की राशि भी जोड़ दी जाएगी.
इस तरह से पैसेंजर इंश्योरेंस कवर का हिस्सेदार हो जाएगा. उन्होंने बताया कि अगर यह प्रयोग कामयाब रहता है तो उसके बाद यह सुविधा काउंटर से टिकट रिजर्व कराने वाले पैसेंजरों को भी दी जाएगी और फिर तीसरे चरण में अनरिजर्व टिकट लेने वाले पैसेंजरों को भी देने का विचार है. उनका कहना है कि चूंकि रेलवे पैसेंजरों का वॉल्यूम बहुत ज्यादा है इसलिए इंश्योरेंस कंपनियां भी बेहद कम दर पर इंश्योरेंस कवर देने के लिए तैयार हैं.