नौकरी को लेकर हर कोई टेंशन में रहता है हर कोई अपनी काबिलियत के हिसाब से जॉब ढूंढ़ता है. पर ऐसी जॉब किस्‍मत वाले लोगों को ही मिलती है जिसमें काम तो बहुत कम हो और सैलरी हजारों लाखों में हो. तब यह नौकरी और खास बन जाती है जब इसमें थोड़ा-बहुत आराम करने को भी मिल जाए. यहां पर आपको ऐसी ही कुछ नौकरियों के बारे में बतायेंगे जिसमें की काम तो कुछ नहीं रहता पर सैलरी दमदार होती है. जानें:

चॉकलेट खाइये पैसे ले जाइये : जी हां यह आप अजीबो-गरीब लग रहा होगा, पर यही हकीकत है. यूके या इंग्लैण्ड की गोडिवा चॉकलेट्स नामक कंपनी अपने ग्राहकों को बेहतर चॉकलेट मुहैया कराने से पहले खुद चॉकलेट की गुणवत्‍ता की जांच करती है. इस जांच से वो यह पता लगाते हैं कि चॉकलेट की महक और स्‍वाद ग्राहकों को संतुष्‍ठ कर पायेगी या नहीं. इस काम के लिए कर्मचारियों की भर्ती की जाती है. जिसके अंतर्गत इस काम के लिए उन्‍हें 30 से 60 हजार डॉलर प्रति वर्ष यानी की 18 लाख रुपए तक उन्‍हें दिया जाता है.

पांडा के संग मस्‍ती करने की नौकरी : अगर आपसे कोई कहे कि आपको कल से पांडा के साथ खेलना है, मौज-मस्‍ती करना है और उसके लिए आपको बस कुछ घंटे काम पर रहना है तो आप क्‍या जबाब देंगे हां या ना. हरे भाई हां ही होगा हर किसी का जबाब. आपको बता दें कि चीन के यान सिचुआन में 'विशाल पांडा संरक्षण और अनुसंधान केंद्र' में इसी काम के लिए युवाओं को लिया जाता है. जिसमें उन्‍हे अपना वक्‍त पांडा के साथ उनकी देखभाल में गुजारना पड़ता है. इसके लिए उन्‍हें 32 हजार डालर यानी कि 19 लाख 51 हजार और 200 रुपए सैलरी दी जाएगी. साथ में आने जाने का खर्च अलग से.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...