VIDEO : फेस मेकअप का ये तरीका है शानदार

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

लंबे समय से इंतजार के बाद सैमसंग का गैलेक्सी एस9 (S9) और गैलेक्सी एस9प्लस (S9+) स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 6 मार्च को लौन्च होगा. इन फोन को कंपनी ने पिछले महीने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) में अनवील किया था. सैमसंग के इन फ्लैगशिप डिवाइस की प्री-बुकिंग देश में 26 फरवरी से चल रही है.

गैलेक्सी एस9 और एस9प्लस का 64 GB वर्जन काले, नीले और बैंगनी रंग में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा तथा दोनों डिवाइसों का 256 GB संस्करण केवल काले रंग में उपलब्ध होगा. अमेरिका में गैलेक्सी एस9 की कीमत 720 डौलर (करीब 47,000 रुपये) और एस9प्लस की कीमत 840 डौलर (करीब 54,000 रुपये) है.

finance

फोन की बुकिंग 2000 रुपये में हो रही है. सैमसंग के नए फोन की प्री- बुकिंग औनलाइन स्टोर से हो रही है. भारतीय बाजार में इन डिवाइसों के कीमत की घोषणा अभी नहीं की गई है. गैलेक्सी एस9 और एस9प्स में क्वालकौम का स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है. एस9 में 3,000 एमएएच की तथा एस9प्लस में 3,500 एमएएच की बैटरी लगी है.

स्पेसिफिकेशन

गैलेक्सी एस9 और एस9 प्लस स्टोरेज के तीन वेरिएंट 64, 128 और 256 GB के होंगे. तीनों ही वेरिएंट की मेमारी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 400 GB तक बढ़ाया जा सकता है. Samsung Galaxy S9 में 5.9 इंच का क्वाडएचडी+ कर्व्ड सुपर एमोलेड 18.5:9 डिस्प्ले है. फोन में सुपर स्पीड ड्युल पिक्सल 12 MP का ऑटोफोकस सेंसर है.

8.5 मिलीमीटर की मोटाई वाले इस फोन का वजन 163 ग्राम है. सैमसंग गैलेक्सी एस9+ में 6.2 इंच का क्वाडएचडी+ कर्व्ड सुपर एमोलेड 18.5:9 डिस्प्ले है. फोन में 12 MP का ड्युल रियर कैमरा सेटअप है. फोन की मोटाई 8.5 मिलीमीटर और वजन 189 ग्राम है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...