VIDEO : सिर्फ 30 सैकंड में अपनी आईब्रो को बनाएं स्टाइलिश

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

पिछले साल नवंबर तक 33 करोड़ पैन धारकों में से 13.28 करोड़ लोगों ने अपने पैन को अपनी 12 अंकों वाली डिजिटल और जैविक पहचान आधारित आधार संख्या से जोड़ दिया था. पैन कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है. वैसे हो सकता है कि अब तक आपने भी पैन को आधार से लिंक कर लिया हो. मगर यदि आप इसके लिंक होने को लेकर शंशय में हैं या फिर एक बार फिर से सुनिश्चित करना चाहते हैं कि पैन आधार से लिंक हुआ भी है या नहीं तो आप इसे स्वयं चेक कर सकते हैं.

तो आइये आपको बताते हैं इसे चेक करने का तरीका.

इनकम टैक्स की वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in के जरिए चेक करिए. होमपेज पर ही आपको 'Link Aadhaar' टैब दिखेगी. इसे क्लिक करें. नए खुले पेज पर आएग लिंक आधार के ऑप्शन को क्लिक करने से पहले सभी जरूरी सूचनाएं इसमें भर लें. पैन नंबर के कौलम में पैन और आधार के कौलम में 12 डिजिट का नंबर डाल दें. यदि नंबर अटैच नहीं होगा तो अगला मेसेज खुलेगा जिसमें इसके लिंकिंग को लेकर पुष्टि होगी. यदि आपका पैन पहले से ही लिंक होगा, तो वेबसाइट आपको लौगइन करने के लिए कहेगी.

इस तरीके के इस्तेमाल से आपको यह भी पता चल जाएगा कि यह पहले से लिंक है या नहीं. UIDPAN<12-अंकों का आधार नंबर><10-अंकों का PAN> इस टेक्स्ट में 12 संख्या वाला यह नंबर आपका आधार नंबर है जबकि दूसरा आपका पैन कार्ड नंबर है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...