नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. विशेषज्ञों के अनुसार, इस त्यौहारी सीजन में अस्थाई नौकरियों में 20 से 25 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है. लागत बचाने तथा विभिन्न कामकाज में नए टैलेंट जोड़ने के इरादे से कंपनियां इस सीजन में बढ़ती मांग को पूरा करने की तैयारी कर रही हैं. त्यौहारी सीजन गणेश पूजा से नए साल तक करीब पांच माह के लिए रहता है. ऐसे में कंपनियों को आर्डरों तथा डिलिवरी ग्रोथ को पूरा करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की जरूरत होती है.

E-Commerce कंपनियां करेंगी ज्‍यादा नियुक्तियां

– E-Commerce कंपनियों, लाजिस्टिक्स, FMCG, रिटेल, आपूर्ति श्रृंखला तथा ट्रोसपोर्टेशन में इन दिनों मांग अधिक रहती है.

– इन उद्योगों से जुड़ी कंपनियां दिवाली से क्रिसमस तक के त्योहारी सीजन में अपने – कुल कारोबार का करीब 40 से 50 प्रतिशत तक हासिल करती हैं.

– इस दौरान ये कंपनियां बड़ी तादाद में अस्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति करती हैं.

– इनमें इंटर्न तथा कॉलेजों और एकेडमिक इंस्‍टीट्यूशंस के युवा शामिल हैं.

इतनी मिलती है सैलरी

– ऐसे अस्थाई कर्मचारियों को 12,000 से 15,000 रुपए के मासिक वेतन के अलावा परफॉरमेंस आधारित वैरिएबल पेमेंट भी मिलता है.

– फ्यूचर समूह त्यौहारी मौसम के लिए 1,000 अतिरिक्त कर्मचारियों की नियुक्ति की तैयारी कर रहा है.

– यह पिछले साल की तुलना में 20% अधिक है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...