सभी ग्राहकों को एचडी चैनल मुहैया कराने के उद्देश्य से डीटीएच ब्रांड डिश टीवी ने ‘एचडी फार आल’ की पेशकश की है. इस कदम से एसडी दर्शक खुद ब खुद एचडी में अपग्रेड हो जाएंगे. कंपनी ने अपने एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि एचडी का क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है और यहां पर विकास के जबरदस्त अवसर देखे जा रहे हैं. अन्य डीटीएच सेवा प्रदाताओं द्वारा एचडी चैनल उपलब्ध कराने के लिए फीस ली जाती है, लेकिन डिश टीवी अब अपने सभी ग्राहकों को मशहूर एचडी चैनलों तक पहुंच प्रदान कराएगा.

डिश टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (समूह) अनिल दुआ ने कहा, डिश टीवी ने अपने दर्शकों को सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन उपलब्ध कराने में कभी भी कोई कसर नहीं छोड़ी है. ‘एचडी फार आल’ की हमारी नई पहल को एक ऐड कैम्पेन ‘हर डिश एचडी’ के साथ पेश किया जा रहा है. इसी के साथ, हम एचडी को सभी तक पहुंचाकर स्टैंडर्ड एवं हाइ-डेफिनिशन के बीच के अंतर को भी पूरा कर रहे हैं. एचडी फार आल पहल के जरिये पहले एचडी के कई ट्रायल्स किए जाएंगे और उसके बाद अपग्रेड किया जाएगा. इसके सभी मशहूर पैक्स की कीमत सिर्फ 169 रुपये (कर अतिरिक्त) से शुरू हो रही है.

डिश टीवी के द्वारा पेश की गई टीवी ऐड कैम्पेन ‘हर डिश एचडी’ के नए टेलीविजन विज्ञापन में शाहरुख खान नजर आएंगे. वह एचडी चैनलों को पेश करने के डिश टीवी के प्रस्ताव के बारे में बतायेंगे.

डिश टीवी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुखप्रीत सिंह ने कहा, हमारा नया टीवी विज्ञापन लोगों को बिना अतिरिक्त शुल्क दिए एचडी अनुभव प्राप्त करने के लिये प्रोत्साहित करता है. इस कैम्पेन में शाहरुख खान की उपस्थिति से दर्शकों का भरोसा बढ़ गया है. शाहरुख हमारी टैगलाइन ‘हर डिश एचडी’ को प्रभावी तरीके से बता रहे हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...