सोमवार के कारोबार में रुपये ने कमजोर शुरुआत की. आज रुपया दिन में डौलर के मुकाबले 68.80 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया, हालांकि कुछ मिनटों बाद इसमें थोड़ा सुधार देखने को मिला. रुपए में यह गिरावट आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक से ठीक पहले देखने को मिली है. दिन के 11 बजकर 45 मिनट पर रुपया डौलर के मुकाबले 68.74 पर कारोबार करता देखा गया. गौरतलब है कि शुक्रवार को रुपया डौलर के मुकाबले 68.65 पर बंद हुआ था.
रुपये की कमजोरी से आम आदमी को नुकसान: रुपये का कमजोर होना सीधे तौर पर आम आदमी से सरोकार रखता है क्योंकि इससे आम आदमी को 4 बड़े नुकसान होते हैं. रुपये के कमजोर से होते हैं ये 4 नुकसान.
महंगा होगा विदेश घूमना: रुपये के कमजोर होने से अब विदेश की यात्रा आपको थोड़ी महंगी पड़ेगी क्योंकि आपको डौलर का भुगतान करने के लिए ज्यादा भारतीय रुपये खर्च करने होंगे. फर्ज कीजिए अगर आप न्यूयौर्क की हवाई सैर के लिए 3000 डौलर की टिकट भारत में खरीद रहे हैं तो अब आपको पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.
विदेश में बच्चों की पढ़ाई होगी महंगी: अगर आपका बच्चा विदेश में पढ़ाई कर रहा है तो अब यह भी महंगा हो जाएगा. अब आपको पहले के मुकाबले थोड़े ज्यादा पैसे भेजने होंगे. यानी अगर डौलर मजबूत है तो आपको ज्यादा रुपये भेजने होंगे. तो इस तरह से विदेश में पढ़ रहे बच्चों की पढ़ाई भारतीय अभिभावकों को परेशान कर सकती है.
डौलर होगा मजबूत तो बढ़ेगी महंगाई: डौलर के मजबूत होने से क्रूड औयल भी महंगा हो जाएगा. यानि जो देश कच्चे तेल का आयात करते हैं, उन्हें अब पहले के मुकाबले (डौलर के मुकाबले) ज्यादा रुपये खर्च करने होंगे. भारत जैसे देश के लिहाज से देखा जाए तो अगर क्रूड आयल महंगा होगा तो सीधे तौर पर महंगाई बढ़ने की संभावना बढ़ेगी.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन