औटो एक्सपो 2018 में महिंद्रा ने KUV100 और XUV500 के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश किया था. इसके बाद यूपी इनवेस्टर्स समिट में भी कंपनी के मालिक आनंद महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस करने के लिए इनवेस्टेमेंट की बात कही थी. कंपनी इन दोनों गाड़ियों को अगले साल लौन्च करने वाली है. हालांकि KUV100 को इसी साल के आखिर में भी लौन्च किया जा सकता है. महिंद्रा की पहले से ही भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार मौजूद है. कंपनी e2O Plus और E-Verito के साथ eSupro की भारत में सेल कर रही है. अब कंपनी बड़ी कार भी इसमें शामिल करने की प्लानिंग कर रही है.
कंपनी इसके लिए 500 करोड़ रुपए पहले ही खर्च कर चुकी है. इसके साथ ही कंपनी अब केवल नए मौडल्स ही नहीं चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को भी डिवेलप करने की प्लानिंग कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईको-फ्रेंडली KUV में 72 वोल्ट LFP (लिथियम आयरन फोस्फेट) बैटरी पैक लगाई जाएगी, जो 40.2hp की पावर जनरेट करेगा. यह 5 सीटर एसयूवी एक बार फुल चार्ज होने पर 120 किलोमीटर चलेगी. वहीं KUV 100 की टौप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.
टाटा मोटर्स जल्द अपनी नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन लौन्च करने वाली है. मार्च 2018 में टाटा नैनो की एक भी यूनिट एक्सपोर्ट नहीं हुई है. अब माना जा रहा है कंपनी इसका मौजूदा वेरिएंट बंद करके इलेक्ट्रिक वर्जन लौन्च करने जा रही है. कंपनी की यह नई कार नियो नाम से आएगी. साल 2010 में टाटा मोटर्स ने अपनी पहली नैनो इलेक्ट्रिक कौन्सेप्ट कार को जेनेवा मोटर शो में दिखाया था. सूत्रों ने दावा किया कि पहला 400 नियो अग्रणी टैक्सी एग्रीगेटर कंपनियों के लिए होगी और उन्हें जल्द ही यह सौंपा जाएगा.
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
डिजिटल

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

सरिता सब्सक्रिप्शन से जुड़ेें और पाएं
- सरिता मैगजीन का सारा कंटेंट
- देश विदेश के राजनैतिक मुद्दे
- 7000 से ज्यादा कहानियां
- समाजिक समस्याओं पर चोट करते लेख
- 24 प्रिंट मैगजीन