वीडियोकौन लोन मामले में आईसीआईसीआई बैंक की एमडी व सीईओ चंदा कोचर की मुश्किलें बढ़ गई हैं. केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकौन ग्रुप के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है. लुकआउट नोटिस जारी होने के बाद अब ये तीनों देश छोड़कर विदेश नहीं जा सकेंगे. इस मामले में अभी तक सीबीआई की तरफ से लुकआउट नोटिस जारी होने की पुष्टि नहीं की गई है. वेणुगोपाल धूत के अनुसार यह गलत खबर है. धूत ने जांच के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी.

एहतियात के तौर पर जारी किया नोटिस

वीडियोकौन ग्रुप को 3250 करोड़ रुपये का लोन देने के मामले में पिछले दिनों सीबीआई ने पीई (Preliminary Enquiry) शुरू की थी. माना जा रहा है कि धोखाधड़ी के कई मामलों में विदेश भागने की बात सामने आने के चलते सीबीआई ने एहतियात के तौर पर लुकआउट नोटिस जारी किया है. इससे पहले सीबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक की तरफ से वीडियोकौन ग्रुप को दिए गए 3,250 करोड़ रुपये के लोन के मामले में शुक्रवार को चंदा कोचर के देवर राजीव कोचर से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की.

business

राजीव कोचर से भी पूछताछ

सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि राजीव कोचर मुंबई में सीबीआई कार्यालय में पेश हुए. उनसे वीडियोकौन को दिए गए ऋण की रिस्ट्रक्चरिंग के विभिन्न पहलुओं के बारे में पूछताछ की गई. ‘अविस्ता एडवाइजरी’ के संस्थापक राजीव कोचर से ऋण के संबंध में वीडियोकौन को दी गई मदद के बारे में जानकारी की गई. राजीव को गुरुवार पूर्वाह्न लगभग 11 बजे मुंबई हवाईअड्डे पर आव्रजन अधिकारियों ने उस समय रोक लिया था, जब वह सिंगापुर रवाना होने वाले थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...