टोयोटा किर्लोस्‍कर मोटर ने ऑटो एक्‍सपो 2016 में मल्‍टी पपर्स व्‍हीकल (एमपीवी) ‘इनोवा क्रिस्‍टा’ को पेश किया है. यह कंपनी के पॉपुलर मॉडल इनोवा का पूरी तरह से नया अवतार है. इनोवा क्रिस्‍टा में नए इंजन का इस्‍तेमाल किया गया है. यह 6 स्‍पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ है. कंपनी इसे 2016 में इंडियन मार्केट में लॉन्‍च कर सकती है.

टोयोटा का कहना है भारत में पिछले 11 साल से भारतीय कार मार्केट के एमपीवी सेगमेंट में इनोवा नंबर वन बनी हुई है. कंपनी का मानना है कि इनोवा क्रिस्‍टा इस ग्रोथ को और आगे ले जाएगी. टोयोटा ने भारतीय कार मार्केट में क्‍वालिस के साथ एंट्री की थी. टोयोटा किर्लोस्‍कर जापान की टोयोटा और इंडिया के किर्लोस्‍कर ग्रुप का ज्‍वाइंट वेंचर है. इसमें टोयोटा मोटर कार्प की हिस्‍सेदारी 87 फीसदी और किर्लोस्‍कर ग्रुप की हिस्‍सेदारी 11 फीसदी है.

कंपनी की प्रोडक्‍शन कैपेसिटी 3.1 लाख यूनिट सालाना है. कंपनी इंडियन मार्केट में इनोवा, फॉर्च्‍यूनर, प्राडो, लैंड क्रूजर, प्रियस, कोरोला अल्टिस, इटिऑस, इटिऑस लीवा, इटिऑस क्रास, कैमरी और कैमरी हाइब्रिड की बिक्री करती है.

इनोवा क्रिस्‍टा का एक्‍सटीरियर
- तीन नए कलर में पेश

- 17 अलॉय व्‍हील्‍स

- स्‍मार्ट एंट्री सिस्‍टम (स्‍टार्ट एंड स्‍टॉप बटन)

- इजी क्‍लोजर बैक डोर

- क्रोम विंडो लाइनिंग

इंटीरियर
- ऑटोमेटिक क्‍लाइमेट कंट्रोल विद रीयर ऑटो कूलर

- 7 इंच ऑडियो विद नेविगेशन

- क्रूज कंट्रोल एंड पावर ड्राइवर सीट

- 1 टच टंबल सेकेंड रो सीट

- 1 टच थर्ड रो स्‍पेस अप

सेफ्टी
- स्‍टैंडर्ड एयरबैग्‍स स्‍टैंडर्ड

- इलेक्‍ट्रानिक ब्रेक फोर्स डिस्‍ट्रीब्‍यूशन और ब्रेक एसिस्‍ट स्‍टै्ंडर्ड के साथ एंटी लॉक ब्रेक सिस्‍टम

 

दिल्ली प्रेस की पत्रिका ‘मोटरिंग वर्ल्ड’ से साभार

www.motoringworld.net

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...