स्टार प्लस (Star Plus) का बेहद पौपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehelata Hai) लंबे समय से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है और लोगों को काफी एंटरटेन भी करता है. इस सीरियल में वेदिका (Vedika) का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस पंखुरी अवस्थी (Pankhuri Awasthy) अपने टेलेन्ट से दर्शक का दिल जीतने में कामयाब रही थीं और कुछ समय पहले ही पंखुरी ने इस सीरियल को अल्विदा कहा था. हाल ही में पंखुरी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वे अपने मायके लखनऊ पहुंची है.

ये भी पढ़ें- किराए के एक कमरे से बंगलो तक, नेहा कक्कड़ ने दुनिया को दिखाया अपना सफर

 

View this post on Instagram

 

Tumhi dekho naa.. yeh kya ho gaya! Suit set: @ambraee_

A post shared by Pankhuri ‘ZYADA’ Awasthy (@pankhuri313) on

पंखुरी अवस्थी (Pankhuri Awasthy) ने अपने औफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसे देख साफ पता चल रहा है कि वे अपने मायके यानी कि लखनऊ में खूब मस्ती कर रही हैं और साथ ही वे अपने घरवालों और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. इन फोटोज में पंखुरी ने फ्रौक स्टाइल सूट के साथ व्हाइट कलर की चुन्नी पहनी हुई है.

ये भी पढ़ें- ऐसे होली मनाएंगे ‘कार्तिक-नायरा’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट से सामने आई Photos

 

View this post on Instagram

 

@pankhuri313 #pankhuriawasthy

A post shared by Isabel Yebra ?? (@_isabelyebra) on

पंखुरी की यह फोटोज उनके घर की छत की है जिसमें वे अपने दोस्तों के साथ खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं. इन फोटोज के कैप्शन में पंखुरी ने लिखा है कि, “Tumhi dekho naa.. yeh kya ho gaya!”. ये कैप्शन देख ऐसा लग रहा है कि पंखुरी काफी अच्छे मूड में है. पंखुरी के फैंस भी उनकी इन फोटोज को काफी प्यार दे रहे हैं और साथ ही पंखुरी की तारीफ करते हुए लाइक्स और कमेंट्स की बरसात कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- इस एक्टर ने पहली बार शेयर की पत्नी और बेटी की Photo, कंगना के ‘पति’ बनकर हुए थे पॉपुलर

 

View this post on Instagram

 

@pankhuri313 #pankhuriawasthy

A post shared by Isabel Yebra ?? (@_isabelyebra) on

खबरों की माने तो पंखुरी अवस्थी होली का जश्म मनाने के तुरंत बाद लखनऊ के लिए रवाना हो गई थी. इन फोटोज को देख ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगी की पंखुरी अपने काम से कुछ समय का ब्रेक लेकर अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ एक अच्छा समय बिताने गईं है.

ये भी पढ़ें- पैर फ्रैक्चर होने के बावजूद शूटिंग करती रही ये एक्ट्रेस, जानें क्यों

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...